पीजी सेमेस्टर-4 की प्रायोगिक परीक्षा आज से प्रारंभ

मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा सोमवार से ली जायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 6:25 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2022-24 पीजी सेमेस्टर-4 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा सोमवार से ली जायेगी. इसके लिये विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में ही सभी पीजी विभागों व पीजी सेंटरों को पत्र भेज दिया गया है, जबकि आरडी एंड डीजे कॉलेज पीजी विभाग व पीजी सेंटर द्वारा सोमवार से पीजी सेमेस्टर-4 की प्रायोगिक परीक्षा ली जायेगी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर-4 की परीक्षा 8 से 13 जुलाई के बीच संबंधित पीजी विभाग व पीजी सेंटरों पर लिया जायेगा. इसके लिये सभी पीजी विभाग व पीजी सेंटरों को पूर्व में ही पत्र भेज दिया गया है. जिसमें प्रायोगिक परीक्षा का अंक पत्र 15 जुलाई तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इधर, आरडी एंड डीजे कॉलेज द्वारा सत्र 2022-4 पीजी सेमेस्टर-4 के विज्ञान के रसायनशास्त्र एवं भौतिकी विषयों की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार से ली जायेगी. इसके लिये संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. जिसमें रसायनशास्त्र के पीजी विभाग एवं डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की प्रायोगिक परीक्षा सोमवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संबंधित विभाग में ली जायेगी, जबकि भौतिकी के डीजे कॉलेज पीजी सेंटर की परीक्षा 8 जुलाई को पूर्वाह्न 10.30 से अपराह्न 4.30 बजे तक ली जायेगी. जबकि कोशी कॉलेज, खगड़िया व विश्वविद्यालय पीजी विभाग के विद्यार्थियों की परीक्षा 9 जुलाई को पूर्वाह्न 10.30 बजे से अपराह्न 4.30 बजे तक लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version