मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 अगस्त से ली जायेगी. जिसके लिये विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा सूचना जारी कर दी गयी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से 22 अगस्त तक ली जायेगी. जो संबंधित पीजी सेंटर और पीजी विभागों में ली जायेगी. जबकि सभी विभागों व पीजी सेंटरों को 24 अगस्त का प्रायोगिक परीक्षा का अंकपत्र विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त
मुंगेर. एमयू द्वारा सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर दोबारा 8 अगस्त से ऑन-द-स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी. जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा 10 अगस्त तक का समय दिया गया था. जिसकी अंतिम तिथि शनिवार को समाप्त हो गयी. वहीं अंतिम तिथि तक उक्त सत्र में कुल 41,167 विद्यार्थी नामांकन लिया. जिसमें कला संकाय में 35,204, विज्ञान संकाय में 5,471 तथा वाणिज्य संकाय में 492 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया.18 अगस्त तक पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन के लिये आवेदन की
तिथि
मुंगेर. एमयू द्वारा अपने 20 पीजी विभाग तथा 6 पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर-1 में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. एमयू के नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के 20 पीजी विभाग सहित आरडी एंड डीजे कॉलेज, कोशी कॉलेज, खगड़िया, केएसएस कॉलेज, लखीसराय, आरडी कॉलेज, शेखपुरा, एसकेआर कॉलेज, बरबीघा तथा केकेएम कॉलेज, जमुई पीजी सेंटर में सत्र 2024-26 पीजी सेमेस्टर में नामांकन को लेकर 8 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया आरंभ की गयी है. जिसमें विद्यार्थियों को 18 अगस्त का समय दिया गया है. इस दौरान एमयू के पीजी विभाग व पीजी सेंटर में नामांकन को इच्छुक विश्वविद्यालय के यूएमआइएस पोर्टल पर 700 रुपये का आवेदन शुल्क जमा कर नामांकन के लिये आवेदन कर सकते हैं. इधर उक्त सत्र में अबतक कुल 606 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. जिसमें कला संकाय में 496, विज्ञान संकाय में 92 तथा वाणिज्य संकाय में 18 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है