प्री-मानसून ने ही खोली निगम के व्यवस्थाओं की पोल

कहीं जलजमाव, तो कहीं कीचड़मय है जर्जर सड़क

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:07 PM

मुंगेर. मानसून के पहले प्री-मानसून की दस्तक ने मुंगेर शहर की व्यवस्था को लेकर नगर निगम के दावों की पोल खोल दी है. बुधवार की शाम व गुरुवार की सुबह से दोपहर तक हुई बारिश ने शहर की स्थिति नारकीय बना दी है. बारिश के बाद कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़ भरी जर्जर सड़कें लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी रही. जबकि सीवरेज योजना के नाम पर खोदी गयी सड़कें रीस्टोरेशन के बाद पहली बारिश के साथ ही कई जगहों पर घंस गयी. मुंगेर शहर का यह नारकीय हाल प्री-मानसून में है, तो मानसून के दौरान शहर की स्थिति का अंदाजा स्वत: ही लगाया जा सकता है.

कहीं जलजमाव तो कहीं कीचड़मय सड़कें बनी परेशानी का सबब:

बारिश ने शहर की स्थिति को नारकीय बना दिया है, जबकि खुदाई की गयी सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल भरा रहा. शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी मार्ग वाहन परिचालन का मुख्य मार्ग है. इस मार्ग से होकर मुंगेर-सीताकुंड, मुंगेर-बरियारपुर की ओर यात्री वाहनों का परिचालन होता है. जबकि मुंगेर रेलवे स्टेशन इसी मार्ग से होकर वाहन जाते हैं, लेकिन बारिश के कारण इस मार्ग पर यात्रा काफी परेशानियों से भरा रहा. एक ओर जहां पाइप लाइन का कार्य पूर्ण होने बावजूद इस अतिमहत्वपूर्ण सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया है. वहीं नाला निर्माण के लिए खुदाई के बाद सड़क किनारे मिट्टी का ढेर लगा दिया गया है. जब बारिश हुई तो इस मार्ग में खुदाई के बाद उभरे गड्ढों में पानी भर गया. वहीं मिट्टी बारिश में बह कर सड़क पर आ गयी. इसके कारण इस मार्ग में जलजमाव व कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके कारण इस मार्ग से सफर करने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दो नंबर गुमटी मार्ग और तीन नंबर गुमटी डोमटोली मार्ग में भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. इसके कारण राहीगरों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. निगम क्षेत्र के कई वार्ड में इस तरह की समस्या बनी रही. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. शहर प्रवेश का मुख्य मार्ग पूरबसराय रेलवे अंडर ब्रिज में पानी जमा हो गया. हालांकि एक घंटे बाद एक तरफ का पानी निकल गया.

सीवरेज योजना के बाद रीस्टोर की गयी सड़कें घंसी:

वैसे तो सीवरेज योजना को लेकर कार्यकारी एजेंसी द्वारा पूरी सड़क ही खोद दी गयी. वहीं रीस्टोरेशन के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी है. गुरुवार काे पूरे दिन हुई बारिश के बाद ही इसका असर देखने को मिल गया. बारिश के कारण शहर के महद्दीपुर-हसनगंज मार्ग में कई जगहों पर गटर का होल धंस जाने के कारण ही सड़क पर गड्ढा हो गया. इसके कारण इन सड़कों पर परिचालन के दौरान वाहन चालक पूरी तरह परेशान दिखे. वहीं रीस्टोरेशन के नाम पर की गयी खानापूर्ति से मनसरीतल्ले- मकससपुर और गोला रोड़ पर भी जर्जर सड़कों पर बारिश के कारण जलजमाव व कीचड़ बन गया. इससे वाहनों के साथ पैदल यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कुछ ऐसा ही हाल शहर के दो नंबर गुमटी, नीलम रोड़, घोसीटोला, गुलजारपोखर, कटघर, बीआरएम कॉलेज रोड़ में देखने को मिला. जहां कीचड़मय सड़क के कारण परिचालन प्रभावित रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version