निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद गर्भवती महिला की मौत

परिजनों ने निजी नर्सिंग होम पर लगाया लापरवाही का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 11:52 PM

तारापुर. अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में शनिवार को टेटियाबंबर के शिवनगर गांव निवासी एक गर्भवती महिला की अत्यधिक रक्तस्त्राव होने से मौत हो गयी. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिजनों ने खड़गपुर के एक निजी नर्सिंग होम पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. बताया गया कि शिवनगर गांव निवासी रौशन कुमार की पत्नी रूपम कुमारी ने शनिवार की अहले सुबह खड़गपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में सामान्य प्रसव के माध्यम से एक बच्ची को जन्म दिया. जन्म के पश्चात रूपम को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा. इसके बाद निजी नर्सिंग होम से रूपम को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर रेफर कर दिया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी और माहौल गमगीन हो गया. वहीं परिजनों ने निजी नर्सिंग होम के चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. इधर अस्पताल की प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ बिंदु कुमारी ने बताया कि प्रसव उपरांत महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने से खड़गपुर के किसी निजी क्लिनिक से रेफर किया गया था. शनिवार की सुबह सात बजे महिला को अस्पताल लाया गया, लेकिन महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version