18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर के 17 एचडब्लूसी पर शुरू हुआ इन्क्वास की तैयारी, डीपीएम ने की बैठक

डीपीएम ने की बैठक

प्रतिनिधि, मुंगेर. जिले के 17 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इन्क्वास को लेकर चयनित किया गया है. इसे लेकर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. सोमवार को जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो. फैजान आलम अशरफी ने प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में सभी संबंधित 17 एचडब्लूसी के सीएचओ व प्रभारी सीएचओ व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ बैठक की. जहां इन्क्वास की तैयारियों को लेकर सभी इंडिकेटरों पर चर्चा की गयी. डीपीएम ने बताया कि जिले के 9 प्रखंडों के 17 एचडब्लूसी का चयन इन्क्वास एसिसमेंट के लिये किया गया है. इसमें असरगंज प्रखंड का एचडब्लूसी मासूमगंज, एचडब्लूसी मकवा, बरियारपुर प्रखंड का एचडब्लूसी कल्याणपुर नीरपुर, एचडब्लूसी बरियारपुर बस्ती, धरहरा प्रखंड का एचडब्लूसी शिवकुंड, एचडब्लूसी महगामा, हवेली खड़गपुर का एचडब्लूसी गालीमपुर, एचडब्लूसी मंझगाय, एचडब्लूसी हथिया, जमालपुर प्रखंड का एचडब्लूसी इंद्ररूख पश्चिमी, एचडब्लूसी इंद्ररूख पूर्वी, सदर प्रखंड का एचडब्लूसी चरौन, एचडब्लूसी हसनगंज, संग्रामपुर का एचडब्लूसी सुपौर जमुआ, एचडब्लूसी नवगांय, तारापुर का एचडब्लूसी बिहमा तथा टेटियाबंबर प्रखंड का एचडब्लूसी बनौली शामिल है. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित एचडब्लूसी के सीएचओ व प्रभारी सीएचओ को इन्क्वास के सभी इंडिकेटरों पर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. जिसके लिये सभी को चेकलिस्ट भी उपलब्ध करा दिया गया है. मौके पर तारापुर के स्वास्थ्य प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय, जिला स्वास्थ्य समिति के सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें