अपने एक गायब एप्पल मोबाइल के मामले में एमयू कर रहा एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी
मुंगेर विश्वविद्यालय अपने गायब एक एप्पल मोबाइल मामले में अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.
प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय अपने गायब एक एप्पल मोबाइल मामले में अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, पूर्व में गायब एक एप्पल का मोबाइल और लैपटॉप तीन माह पहले ही नाटकीय ढंग से वापस आ चुका है, लेकिन एक और एप्पल के मोबाइल के अबतक नहीं मिलने के कारण पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पिछले साल 2023 के सितंबर माह में एमयू के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा स्टोर के जांच के दौरान विश्वविद्यालय से दो एप्पल के मोबाइल और एक लैपटॉप के गायब होने का मामला सामने लाया गया था. जिसे लेकर सितंबर माह में ही कुलसचिव द्वारा एमयू की तत्कालीन कुलपति प्रो. श्यामा राय को अवगत कराते हुए मामले में एफआईआर दर्ज कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन तत्कालीन कुलपति द्वारा मामले के लिये केवल तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी गयी, हालांकि दो माह बाद जांच कमेटी द्वारा भी अपना रिपोर्ट विश्वविद्यालय को दे दिया गया, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया. वहीं इसी साल जून माह में अचानक ही नाटकीय ढंग से गायब एक एप्पल का मोबाइल तथा लैपटॉप विश्वविद्यालय वापस आ गया. जिसे एमयू का ही एक कर्मी लेकर विश्वविद्यालय पहुंचा. इसके बाद अबतक एमयू को अपना दूसरा एप्पल का मोबाइल नहीं मिल पाया है. इसे लेकर एमयू द्वारा अपने एक पूर्व कुलसचिव से भी जानकारी ली गयी, लेकिन उनके द्वारा मोबाइल मामले से अनभिज्ञता जाहिर की गयी है. जिसके बाद अब विश्वविद्यालय अपने एप्पल के मोबाइल को ढूंढ़ने के लिये अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.
कहते हैं कुलसचिव
कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि एक एप्पल का गायब मोबाइल अबतक नहीं मिला है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने को लेकर कुलपति से स्वीकृति मांगी गयी है, कुलपति से स्वीकृति मिलने के पश्चात मोबाइल मिसिंग मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है