ध्वजारोहण व भूमिपूजन के साथ महायज्ञ की तैयारी का शुभारंभ

प्रखंड के बरियारपुर बस्ती गांव में शनिवार को आगामी 10 मई से 18 मई तक आयोजित होने वाली श्री राम महायज्ञ को लेकर ध्वजारोपण व भूमिपूजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 7:49 PM

बरियारपुर बस्ती में 10 मई से 18 मई तक आयोजित होगा श्रीराम महायज्ञ

बरियारपुर. प्रखंड के बरियारपुर बस्ती गांव में शनिवार को आगामी 10 मई से 18 मई तक आयोजित होने वाली श्री राम महायज्ञ को लेकर ध्वजारोपण व भूमिपूजन किया गया. इससे पूर्व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने क्षेत्र भ्रमण किया. महायज्ञ का नेतृत्व बनारस के महान आचार्य ब्रह्मेश्वर मिश्रा जी महाराज द्वारा किया जा रहा है. श्रीराम महायज्ञ पूजा समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव शर्मा, सचिव गगनदीप कुमार, कोषाध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि आचार्य ब्रह्मेश्वर महाराज के शिष्य असंग चौबे एवं वेद बिहारी तिवारी द्वारा यज्ञ स्थल के समीप भूमिपूजन के दौरान ध्वजारोपण किया गया. ध्वजारोपण के पूर्व श्रद्धालुओं ने बरियारपुर बस्ती के विभिन्न गलियों का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की विधिविधान पूर्वक पूजा-अर्चना की गई. इसके उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच ध्वजारोहण का कार्य संपन्न किया गया. इस दौरान पूरा गांव भक्ति के माहौल में सराबोर रहा. बताया गया कि ध्वजारोहण व भूमि पूजन के साथ महायज्ञ की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. मौके पर सुभाष कुमार उर्फ मुन्ना, वरुण कुमार भूटो, संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version