18.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा को लेकर तेजगति से पर चल रही तैयारी, अधिकारी ले रहे जायजा

आगामी पांच फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर के रणगांव एवं ऋषिकुंड में आयेंगे

तारापुर/ हवेली खड़गपुर. आगामी पांच फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तारापुर के रणगांव एवं ऋषिकुंड में आयेंगे. उनके आगमन को लेकर शनिवार को खड़गपुर व तारापुर में तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है. एसडीओ जहां लगातार कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. ताकि व्यवस्था में कोई चूक न हो जाये.

हवेली खड़गपुर :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में ऋषिकुंड के तपोवन स्थल भी आयेंगे. उनके आगमन की तैयारी को लेकर एसडीओ राजीव कुमार रौशन ने ऋषिकुंड में तैयारियों का जायजा लिया और कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. एसडीएम ने सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम से जुड़ी गतिविधि एवं ऋषिकुंड तपोवन स्थल पर कार्य को बेहतर तरीके से करने और रंगरोगन करने को कहा. इधर, मुंगेर के सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं एसडीपीओ राजेश कुमार के साथ ही जदयू के प्रदेश महासचिव सौरभ निधि, जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल सहित अन्य ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. ऋषिकुंड में मुख्यमंत्री के आगमन पर ग्रामीणों को काफी उम्मीद है.

तारापुर :

प्रगति यात्रा के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तारापुर आगमन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारी की जा रही है. लगातार अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में विद्युत विभाग पिछले दो दिनों से लगातार पूरे दिन लाइन को ठीक करने के लिए ब्लैक आउट कर रहे हैं. पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित होने से संध्या के समय बाजारों में अंधेरा छाया रहा और दुकानदारों को दुकानदारी करने में परेशानी हुई. वहीं आमलोग भी काफी परेशान रहे. लोगों का मोबाइल डिस्चार्ज हो गया और टंकी की पानी खत्म हो गयी. इस संबंध में कनीय अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर विद्युत सेवा निर्वाध आपूर्ति की जा सके, इसे लेकर लगातार लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. रविवार से निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें