छठ पर्व को लेकर शुरू हुई तैयारी, घाट व मार्ग की सफाई करने में जुटे मजदूर

छठ पर्व को लेकर शुरू हुई तैयारी

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 10:09 PM

मुंगेर

महापर्व छठ को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गुरुवार से तैयारी शुरू कर दी गयी है. एक और जहां गंगा घाटों की सीढ़ियों पर जमा मिट्टी को हटाने का कार्य किया जा रहा है. तो दूसरी ओर घाट जाने वाले सड़क मार्ग के दोनों ओर उग आये झाड़ियों की सफाई हो रही है. साथ ही मार्ग से अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. ताकि परवैतीन व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो.

जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बुधवार को जहां नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर छठ पूजा को लेकर अभी से ही तैयारी शुरू कर देने का निर्देश दिया था. वहीं डीएम के आदेश के बाद प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने निगम सभागार में बैठक कर छठ पर्व को लेकर सफाई सभी अन्य सुविधाओं को बहाल करने के लिए बनी रणनीति की जानकारी दी थी और गुरुवार से उस पर काम करने शुरू करने को कहा था. जिसका असर गुरुवार को दिखने लगा. गुरुवार की सुबह नगर निगम के अधिकारी जेसीबी मशीन, मजदूर व सफाईकर्मी के साथ फिल्ड में उतर आये थे. एक ओर जहां बबुआ घाट के सीढ़ियों पर बाढ़ के साथ आयी जमीन मिट्टी को हटाने का कार्य शुरू किया. वहीं कष्टहरणी घाट जाने वाले मार्ग की सड़क किनारे उग आये झाड़ियों को मजदूरों से सफाई करायी गयी. कष्टहरणी घाट जाने वाले मार्ग में बने अस्थायी अतिक्रमण को भी हटाया गया.

कहते हैं नगर आयुक्त

प्रभारी नगर आयुक्त कुमार अभिषेक ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर छठ पूजा को लेकर घाटों की सफाई व घाट जाने वाले वाले मार्गों में सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है. बारी-बारी से शहर के सभी घाट व मार्ग की सफाई करायी जायेगी. रौशनी, शौचालय सहित सभी प्रकार के मूलभूत सुविधा घाट पर श्रद्धालुओं को मुहैया कराया जायेगा. गंगा का पानी उतरने के बाद घाट को बनाने का काम किया जायेगा. जबकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से घाट के पास गंगा में डबल स्तर का बैरिकेडिंग करायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version