पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर ने किया जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण

पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा गुरुवार को जमालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जमालपुर स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 9:18 PM

जमालपुर. पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर उदय शंकर झा गुरुवार को जमालपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जमालपुर स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए. प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर (पीसीसीएम) ने प्लेटफार्म और रेलवे परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने जमालपुर जंक्शन पर मुंगेर जिला के ऐतिहासिक धरोहर को प्रिंट के माध्यम से दीवारों पर चित्र अंकित करने का निर्देश दिया. साथ ही ऑटो स्टैंड और टिकट काउंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां साफ-सफाई बेहतर करने का निर्देश दिया. प्लेटफार्म संख्या दो और तीन का निरीक्षण के क्रम में पानी के नल से कम पानी आने पर नाराजगी व्यक्त की. प्लेटफार्म के टाइल्स को टूटा फूटा देखकर उन्होंने उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. स्टेशन के सीसीटीवी रूम में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को कई दिशा निर्देश दिये. बाद में उन्होंने कहा कि जमालपुर स्टेशन पर विकास के कई कार्य चल रहे हैं. यहां पर पर्यटक की असीम संभावनाएं हैं, लेकिन पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए स्टेशन पर कोई भी प्रिंटिंग नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि मालदा डिवीजन के अंतर्गत जमालपुर एक प्रमुख रेलवे स्टेशन है. जहां से दर्जनों ट्रेनों का परिचालन होता है. यहां से बड़ी संख्या में रेल यात्री यात्रा करते हैं. साथ ही यहां से गुड्स और पार्सल का भी परिवहन होता है. जमालपुर में स्टेशन की कमी को देखते हुए उसे दूर करने के लिए मालदा डिवीज़न और पूर्व रेलवे मुख्यालय ने कुछ कार्य निर्धारित किया है. इसे भविष्य में कैसे पूरा किया जाए इसकी विवेचना की गई है. एक वर्ष के दौरान यहां बेहतर सुविधा की संभावना है. उन्होंने बताया कि स्टेशन के पूर्व की तरफ या स्टेशन से आगे बढ़कर प्लेटफार्म का निर्माण किया जा सकता है. इसके विकल्प पर डिवीजन को निर्णय लेना है. मौके पर सीनियर डीपीओ मालदा और रेलवे के कई सीनियर सेक्शन इंजीनियर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version