प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर ने भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेल खंड का किया निरीक्षण
बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद शुक्रवार को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अरुण कुमार चौधरी ने साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, जमालपुर. बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद शुक्रवार को पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अरुण कुमार चौधरी ने साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड का निरीक्षण किया. उनके साथ मालदा के सीनियर डिवीजनल इंजीनियर कोऑर्डिनेशन नीरज कुमार और जमालपुर के असिस्टेंट इंजीनियर लाइन समर्थ गर्ग भी साथ थे. प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर जमालपुर स्टेशन पर पहुंचे और वहां उन्होंने यातायात प्रबंधन को लेकर इंजीनियरिंग सिग्नल ऑपरेटिंग विभाग तथा संरक्षण से जुड़े कई मामलों की जांच की. इसके साथ ही उन्होंने रेलवे ट्रैक पर पॉइंट मशीन, प्वाइंट क्रॉसिंग रिले रूम सहित कई अन्य तकनीकी पहलू की जांच की. उन्होंने ट्रेनों के सुगम संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने ट्रैक फिटिंग्स, बोल्ट फिटिंग्स, लाइनर एडजस्टमेंट और ट्रैक्शन लाइन फिटिंग्स का निरीक्षण किया, कंप्यूटराइज्ड रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम का मुआयना कर कई प्रकार के आदेश जारी किये. बाद में उन्होंने स्टेशन परिसर स्थित यार्ड गार्ड और लोको पायलट रनिंग रूम का निरीक्षण किया. बताया गया कि इससे पहले उन्होंने भागलपुर से जमालपुर तक रेलवे ट्रैक का विंडो निरीक्षण किया. इसके अंतर्गत रेल खंड में पड़ने वाले समपार फाटक, फूल-पुलिया लिमिटेड हाइट सबवे का गहन निरीक्षण किया. मौके पर स्टेशन प्रबंधक राहुल, रेलवे सुरक्षा बल के सब इंस्पेक्टर जेआर मीणा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है