नवनिर्मित 140 टन क्रेन व बीएलसी बैगन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
नवनिर्मित 140 टन क्रेन व बीएलसी बैगन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर गौतम दत्ता पहुंचे जमालपुर जमालपुर. पूर्व रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (पीसीएमई) गौतम दत्ता गुरुवार को जमालपुर पहुंचे. उन्होंने यहां रेल इंजन कारखाना के विभिन्न शॉप का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने लगभग चार करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बीएलसी बैगन के एक रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं उन्होंने रेल इंजन कारखाना जमालपुर द्वारा निर्मित 140 तान के 84 वें क्रेन को भी लेनदार को भी सुपुर्द किया. पीसीएमई सबसे पहले कारखाना के गेट संख्या 1 से प्रवेश कर डब्ल्यूआरएस-2 शॉप के निकट कारखाना में निर्मित बीएलसी बैगन के एक रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बैगन के इशराक में 10 वीएलसी बैगन और दो बॉक्स एनएचएल बैगन शामिल थे. जहां मुख्य कारखाना प्रबंधक पीके बरनवाल, उपमुख्यमंत्री का अभियंता बैगन अभिनय कुमार भी थे. इसके बाद पीसीएमई क्रेन शॉप पहुंचे. जहां उन्होंने जमालपुर कारखाना में नवनिर्मित 140 टन क्रेन की चाबी समस्तीपुर रेल डिवीजन के कैरिज एंड वैगन रक्सौल एसपीजे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर दीपक कुमार को सौंपी. जमालपुर कारखाना में तैयार यह 84 वां क्रेन है. इसके बाद उन्होंने क्रेन शॉप में चलने वाले विभिन्न कार्यकलापों का जायजा लिया. जमालपुर कारखाना 140 टन क्रेन का निर्माण करने वाला देश का इकलौता कारखाना है. जहां उन्होंने अलग-अलग स्टेज में चलने वाले कार्यों की समीक्षा की उन्होंने डब्ल्यूआरएस 2 और कैसनब बोगी शॉप का निरीक्षण किया और उपमुख्य यांत्रिक अभियंता बैगन से वहां चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने स्ट्रिपिंग शेड का सीता काट कर उद्घाटन किया. इस सिलसिले में सीटीआरबी ओवरहालिंग शॉप का निरीक्षण किया. यह शॉप व्हील शॉप से सटा हुआ है. इसके बाद उन्होंने बैगन कंपोनेंट शॉप के डीवी एंड डिजी सेक्शन का निरीक्षण कर उपमुख्य यांत्रिक अभियंता बैगन से वहां चल रहे कार्यकलापों के बारे में विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने बीएसटी शॉप का निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की. जहां से पीसीएमई पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर पहुंचे और वहां के कार्यों का निरीक्षण किया. पीसीएमई ने कंबाइन बिल्डिंग स्थित मुख्य कारखाना प्रबंधक के कांफ्रेंस हॉल में कारखाना के विभिन्न उप मुख्य यांत्रिक अभियंता, वर्क्स मैनेजर और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है