जेल में बंद संग्रामपुर निवासी कैदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत
पांच दिन पूर्व सात लीटर महुआ शराब के साथ संग्रामपुर पुलिस ने किया था गिरफ्तार
मुंगेर. मुंगेर मंडल कारा में बंद विचाराधीन कैदी 36 वर्षीय बबलू यादव की मौत गुरुवार की सुबह मुंगेर सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक संग्रामपुर का रहने वाला था और पांच दिन पूर्व ही उसे पुलिस ने महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इधर सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. बताया जाता है 11 जून को जेल में बंद कैदी बबलू यादव की तबीयत अचानक खराब हो गयी. बेहोशी की अवस्था में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. कैदी वार्ड में चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा था, पर 13 जून की सुबह उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों की मानें तो वह अत्यधिक शराब का सेवन करता था. इसके साथ ही उसमें हेपेटाइटिस जैसी बीमारी का लक्षण था. बीमारी व शराब का सेवन करने के कारण वह काफी कमजोर हो गया था. इसके कारण उसकी मौत हो गयी. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनोंं को सौंप दिया.
आठ जून को सात लीटर शराब के साथ हुई थी गिरफ्तारी:
बताया जाता है कि संग्रामपुर पुलिस ने आठ जून को शराब के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान संग्रामपुर निवासी गिरीश यादव के 36 वर्षीय पुत्र बबलू यादव को गिरफ्तार किया, जो अत्यधिक शराब के नशे में था और उसके पास से सात लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में संग्रामपुर पुलिस ने जेल भेज दिया था.परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल:
बबलू यादव की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने परिजनों को दी. सूचना मिलते ही मृतक बबलू यादव की पत्नी सोनी देवी, 11 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी, 6 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार व अन्य परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. परिजनों ने बताया कि मृतक बबलू यादव को शराब की लत थी.कहती हैं जेल अधीक्षक:
जेल अधीक्षक किरण कुमारी ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार बबलू यादव को नौ जून को जेल लाया गया था. 11 जून को तबीयत बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 जून की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के उपरांत कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है