कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप की छत से गिर कर प्राइवेट मजदूर की मौत

जमालपुर के रेल क्षेत्र अंतर्गत स्थित कैरिज एंड वैगन विभाग में काम कर रहे एक प्राइवेट मजदूर की शेड की छत से गिरने से शनिवार को मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:00 PM

प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर के रेल क्षेत्र अंतर्गत स्थित कैरिज एंड वैगन विभाग में काम कर रहे एक प्राइवेट मजदूर की शेड की छत से गिरने से शनिवार को मौत हो गयी. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल का रहने वाला 50 वर्षीय रंजीत प्रसाद के रूप में हुई. जो ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नया गांव ठाकुरबारी रोड में किराये के मकान में रहता था. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि मृतक रंजीत प्रसाद (50 वर्ष) पश्चिम बंगाल के आसनसोल बरनपुर के पूरनिया तालाब निवासी दुर्गा प्रसाद का पुत्र था. जो पिछले 5-6 वर्षों से जमालपुर के रेल क्षेत्र में प्राइवेट मजदूर के रूप में काम करता था. उसके साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार को वह जुबली वेल पुल के उत्तर की तरफ स्थित कैरिज एंड वैगन वर्कशॉप के शेड पर चढ़कर काम कर रहा था. इसी क्रम में काफी ऊंचाई से चैनल उतारने के दौरान वह फिसल कर नीचे गिर पड़ा. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सहकर्मियों और परिजनों ने उसे सदर अस्पताल मुंगेर इलाज के लिए लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे एक पुत्र तथा दो पुत्री तथा पत्नी को छोड़ गया. घटना के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल है

बगैर सेफ्टी उपकरण के काम करवा रहा था ठेकेदार

सहकर्मियों ने बताया कि वे लोग वहां जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. ठेकेदार द्वारा कोई सेफ्टी उपकरण नहीं दिया जाता है. ऊंचाई पर काम करने के वक्त उन लोगों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं. इतना ही नहीं मृतक की जान चली गई, परंतु संवेदक मुआवजा देने से भी इंकार कर रहा है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार की माली हालत एकदम कमजोर है. इसलिए उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.

रेल व ईस्ट कॉलोनी थाना ने कहा-मेरे क्षेत्र में नहीं घटी घटना

घटना की सूचना मिलने पर ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा नयागांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र से बाहर का है. इसलिए हमलोग कोई कार्रवाई नहीं कर सकते है. इधर रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि जहां पर घटना घटित हुई है वह हमारे थाना क्षेत्र में नहीं आता है. पुलिसिया झमेला को देखकर अंत में परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से ही इंकार कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version