Kolkata Doctor Case: कोलकाता डॉक्टर दुष्कर्म व मर्डर के विरोध में बंद रहे निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक

Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर दुष्कर्म-मर्डर के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार को मुंगेर के सभी निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद रहे.मुंगेर आइएमए ने की अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने व सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:59 PM

Kolkata Doctor Case: कोलकाता में महिला डॉक्टर दुष्कर्म-मर्डर के विरोध में आइएमए के आह्वान पर शनिवार को मुंगेर के सभी निजी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद रहे. इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि आइएमए ने बैठक कर तत्काल अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने व सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को शीघ्र लागू करने की मांग की. शनिवार को जहां निजी नर्सिंग होम पूरी तरह से बंद रहा, वहीं दूसरी ओर चिकित्सकों ने अपने-अपने क्लिनिक को बंद रखा. प्राइवेट डॉक्टरों की इस हड़ताल के दौरान केवल इमरजेंसी सेवाओं को चालू रखा गया. जबकि बाकी सभी स्वास्थ्य सेवाएं, जैसे कि ओपीडी, क्लीनिक और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं बंद रही.

Kolkata Doctor Case: आइएमए के आह्वान पर बंद रहे निजी व सरकारी अस्पताल

अधिकांश जांच घर व अन्य स्वास्थ्य सेंटर भी बंद में शामिल रहे. विदित हो कि आइएमए ने शनिवार की सुबह 6 बजे से रविवार की सुबह 6 बजे तक कोलकाता घटना के विरोध में हड़ताल पर जाने का आह्वान किया था. जिसका मुंगेर में व्यापक असर देखा गया. इस कारण मरीजों और उसके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकांश मरीजों को बिना इलाज के ही नर्सिंग होम व क्लिनिक से लौट जाना पड़ा. कोलकाता की घटना मानवता के खिलाफ अपराध: आइएमए मुंगेर. आइएमए हॉल में शनिवार को आइएमए मुंगेर की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष चंद्रा ने की.

Kolkata Doctor Case: अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने की मांग

बैठक में कोलकाता की घटना की निंदा की गयी और पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग रखी गयी. डॉ चंद्रा ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में डॉक्टर से दुष्कर्म और उसके बाद बेरहमी से हत्या ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने के साथ ही सरकार से सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को तुरंत लागू करने की मांग की है. डॉ राजीव रंजन ने कहा कि कोलकाता की घटना मानवता के खिलाफ किया गया अपराध है. डॉक्टर और नर्स इस बात से चिंतित हैं कि वो अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं, उनके परिवार के लोग भी चिंतित हैं. उन्होंंने कहा कि रेप-मर्डर में फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई कर आरोपित को फांसी की सजा दी जाये. मौके पर डॉ बीबी बोस, डॉ दीपक, डॉ सीमा, डॉ आशुतोष, डॉ नेहा, डॉ अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version