10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एथलेटिक्स मीट को लेकर विवि ने रखा 3.80 लाख का संभावित बजट

डीएसडब्ल्यू कार्यालय में शनिवार को आयोजन कमेटियों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

डीएसडब्ल्यू कार्यालय में शनिवार को आयोजन कमेटियों की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू कार्यालय में शनिवार को 26 से 28 नवंबर तक होने वाले वार्षिक एथलेटिक मीट के लिए बनी कमेटियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएसडब्ल्यू सह आयोजन समिति के समन्वयक प्रो भवेशचंद्र पांडेय ने की. इस दौरान एथलेटिक मीट के आयोजन, टीमों के आवासन, मंच सज्जा, स्पोर्ट्स ग्राउंड तैयार किये जाने सहित मीट के संभावित बजट पर चर्चा की गयी. डीएसडब्ल्यू सह आयोजन समिति के समन्वयक ने बताया कि एथलेटिक मीट के लिए विवि द्वारा 3.80 लाख का संभावित बजट रखा गया है. आयोजन को लेकर 12 अलग-अलग कमेटियां बनायी गयी हैं. इसमें अलग-अलग अधिकारियों को तैयारियों की जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने बताया कि मीट में भाग लेने वाले पुरुष टीमों को आरडी एंड डीजे कॉलेज के पीछे बने अल्पसंख्यक छात्रावास में आवासन की सुविधा रहेगी. हालांकि खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने पर कुछ टीमों के आवासन की व्यवस्था जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में होगी. वहीं महिला टीमों के लिए बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में आवासन की व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स मीट को लेकर रविवार से खेल मैदान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके लिये आरडी एंड डीजे कॉलेज के ग्राउंड को तैयार किया जायेगा. इसके अतिरिक्त लगातार सभी कॉलेजों को एथलेटिक्स मीट में भाग लेने का निर्देश दिया जा रहा है. इस मीट में एमयू के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेज की टीमें भाग लेंगी. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा आरंभ कर दी गयी है. बैठक के दौरान एथलेटिक्स मीट के आयोजन को लेकर की जाने वाली तैयारियों पर चर्चा की गयी. मौके पर कुलानुशासक प्रो संजय कुमार, खेल अधिकारी डॉ ओमप्रकाश, ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी, एनएसएस कॉर्डिनेटर डॉ रोहित कुमार, डीजे कॉलेज के खेल अधिकारी डॉ मुनींद्र कुमार सिंह, बीआरएम कॉलेज, डॉ श्याम कुमार, डॉ मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें