19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद आरंभ होगा श्रावणी मेला, जमालपुर व मुंगेर स्टेशन पर रेल प्रशासन की नहीं दिख रही तैयारी

22 जुलाई सोमवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है. जो एक महीना तक चलेगा.

जमालपुर. 22 जुलाई सोमवार से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आरंभ होने वाला है. जो एक महीना तक चलेगा. इसे लेकर रेलवे द्वारा सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर विभिन्न प्रकार की सुविधा दी गयी है. लेकिन मालदा डिवीजन के लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर स्टेशन और मुंगेर रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा श्रावणी मेला को लेकर कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गयी है. ऐसे में मुंगेर व जमालपुर होकर सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों को इन दोनों ही स्टेशनों पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार इस बार श्रावणी मेला 22 जुलाई से 19 अगस्त तक चलेगा. मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों कांवरिया श्रद्धालु रेल मार्ग से सुल्तानगंज पहुंचेंगे. सुल्तानगंज जाने का पटना की तरफ से मुख्य रेल मार्ग जमालपुर होकर गुजरता है. जबकि बेगूसराय या खगड़िया होकर जाने के लिये मुंगेर स्टेशन होकर रेलमार्ग है. ऐसे में इन दोनों स्टेशनों पर रेल प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण कांवरियों की परेशानी बढ़ेगी.

ए-ग्रेड का दर्जा वाले जमालपुर स्टेशन पर नहीं है अतिरिक्त व्यवस्था

हाल यह है कि मालदा रेल मंडल के ए-ग्रेड का दर्जा प्राप्त जमालपुर स्टेशन पर एक भी खानपान केंद्र नहीं है. ऐसे में जमालपुर स्टेशन पर उतरने वाले कांवरिया श्रद्धालु को खाने पीने की सबसे बड़ी समस्या होगी. जबकि जमालपुर स्टेशन पर पानी के लिये जो वाटर कूलर लगाया गया है. उसकी क्षमता भी अपेक्षाकृत कम है. ऐसे में कांवरियों की भीड़ को जमालपुर स्टेशन पर लगा वाटर कूलर ठंडा पानी उपलब्ध कराने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पायेगा. इतना ही नहीं श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में जमालपुर से भी श्रद्धालु कांवरिया रेल मार्ग से सुल्तानगंज के लिए रवाना होते हैं. जिनकी सुविधा के लिये न तो स्टेशन पर कोई सहायता केंद्र बनाया गया है और न ही कोई चिकित्सा शिविर लगाया गया है. सबसे बड़ी दुर्गति यह है कि अबतक द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय का काम पूरा नहीं हो पाया है और जमालपुर स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करने वाले कांवरिया को प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना होगा.

मुंगेर स्टेशन पर भी नहीं है अतिरिक्त व्यवस्था

मुंगेर.

श्रावणी मेला को लेकर जब ए-ग्रेड दर्जा प्राप्त जमालपुर में श्रावणी मेला के दौरान अतिरिक्त व्यवस्था नहीं होने से मुंगेर स्टेशन की स्थिति को खुद की समझा जा सकता है. जहां श्रावणी मेला तो दूर की बात है, सामान्य दिनों में भी रेलयात्रियों के लिये न तो समुचित पेयजल की व्यवस्था है और न ही शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है. जबकि मुंगेर स्टेशन से भी कांवरिया सुल्तानगंज के लिए रवाना होते हैं. जमालपुर में वाई लेग बन जाने के बाद जब से मुंगेर से सीधे सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर के लिए रेल सेवा आरंभ हुई है. इतना ही नहीं मुंगेर स्टेशन पर तो कांवरियों के लिये प्रतिक्षालय तक उपलब्ध नहीं है. ऐसे में अब श्रावणी मेला के दौरान जमालपुर और मुंगेर स्टेशन पर कांवरियों के लिये सुविधा भगवान भरोसे ही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें