मुंगेर विश्वविद्यालय : स्नातक पार्ट-2 के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आरंभ
आरडी एंड डीजे कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये मतगणना के बाद विस्तारित होगी तिथि
– आरडी एंड डीजे कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये मतगणना के बाद विस्तारित होगी तिथि मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अपने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 के नियमित व सत्र 2021-24 व सत्र 2020-23 बैकलॉग सहित सत्र 2022-25, सत्र 2021-24 व सत्र 2020-23 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग विद्यार्थियों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ कर दी गयी है. हलांकि आरडी एंड डीजे कॉलेज को लोक सभा चुनाव के लिये वज्रगृह बनाने जाने के कारण उक्त कॉलेज के विद्यार्थियों के लिये विश्वविद्यालय द्वारा 4 जून को लोक सभा चुनाव के मतगणना के बाद तिथि विस्तारित की जायेगी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 28 मई से 8 जून के बीच भराया जा रहा है. जबकि 9 से 11 जून के बीच 100 रूपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का समय दिया जायेगा. वहीं उक्त सत्र में बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर विद्यार्थियों को 500 रूपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. जबकि विलंब शुल्क के साथ कुल 600 रूपये का ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा. वहीं परीक्षा फॉर्म भरने के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापित करना अनिवार्य होगा. इधर बताया गया कि डीजे कॉलेज में वज्रगृह बनाये जाने के कारण कॉलेज कैंपस में शिक्षकों व विद्यार्थियों सहित किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दी गयी है. जिसके कारण डीजे कॉलेज के उक्त सत्र के विद्यार्थियों के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर 4 जून के बाद तिथि विस्तारित की जायेगी. जिसकी सूचना विद्यार्थियों को दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है