21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू

छोटी पुल के स्थान पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का होगा निर्माण

जमालपुर. जमालपुर स्टेशन परिसर में स्थित छोटी पुल अर्थात बर्फ घर पुल को ध्वस्त करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गयी. इस क्रम में स्टेशन के तरफ पुल पर लगाये गये टाइल्स को उखाड़ा जा रहा है. छोटी पुल लगभग 160 वर्ष से अधिक पुराना है. जानकार बताते हैं कि वर्ष 1862 में रेल इंजन कारखाना जमालपुर की स्थापना की गयी थी. इससे पहले ही इस छोटी पुल और जुबली वेल के बड़े पुल का निर्माण किया गया था, ताकि रेल इंजन कारखाना में संसाधन जुटाने के दौरान आने जाने में परेशानी नहीं हो. बताया गया कि छोटी पुल के स्थान पर 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. इसका एक सिरा बर्फ घर की तरफ अर्थात ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में तो दूसरा सिरा शहर के पश्चिमी इलाके में जीआरपी के निकट होगा. इसके साथ ही इस फुट ओवर ब्रिज को जमालपुर के विभिन्न प्लेटफार्म से भी जोड़ा जाएगा. बताया गया कि साइड एरिया के डिमोलिशन के बाद मेन स्ट्रक्चर को हटाने के लिए मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. स्थानीय स्तर पर एक अधिकारी ने बताया कि जुबली वेल पुल को डिमोलिश करने के लिए लगभग 10 दिन का समय लगेगा. इसमें प्रतिदिन ढाई घंटे का ब्लॉक लिया जा सकेगा. पांचवें और दसवें दिन पांच घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा, जिसकी अनुमति मुख्यालय मालदा से मिलेगी. उन्होंने बताया कि अब तक ब्लॉक के लिए तारीख निश्चित नहीं हो पायी है.

बोले कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर

इस संबंध में रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि जब मेन स्ट्रक्चर को हटाया जाएगा, तब दोनों पुल में एक साथ काम लगाया जायेगा, ताकि एक ही ब्लॉक में दोनों पुलों का डिस्मेंटल कार्य पूरा किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें