13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जुलाई को एमयू के कॉलेजों में आयोजित होगा गुरु-शिष्य परंपरा पर कार्यक्रम

राजभवन ने विश्वविद्यालय को भेजा है पत्र

राजभवन ने विश्वविद्यालय को भेजा है पत्र, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 21 जुलाई को गुरु-शिष्य परंपरा पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा राजभवन के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. डीएसडब्लू डॉ भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि राजभवन द्वारा पत्र भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि 21 जुलाई को सभी कॉलेजों में गुरु-शिष्य परंपरा पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. साथ ही सभी कॉलेजों को निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी सूचना विश्वविद्यालय को उपलब्ध करायेंगे, ताकि इससे राजभवन को अवगत कराया जा सके. डीएसडब्लू ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम होने से जहां नये सत्र के विद्यार्थी अपने शिक्षकों से जुड़ सकेंगे, वहीं पुराने विद्यार्थियों को भी इस प्रकार के कार्यक्रम से अपने जूनियर छात्र-छात्राओं के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी.

आज पीजी सेमेस्टर-2 में परीक्षा फॉर्म भरने का आखिरी मौका

मुंगेर. एमयू द्वारा अपने पीजी विभाग व पीजी सेंटर में सत्र 2023-25 पीजी सेमेस्टर-2 के नियमित तथा सत्र 2022-24 बैकलॉग के विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने का सोमवार से आखिरी मौका दिया गया है. इसमें विद्यार्थियों को 16 जुलाई तक का समय दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो जायेगी. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमर कुमार ने बताया कि उक्त सत्र के लिये परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर दो दिनों का मौका दिया गया है. वैसे विद्यार्थी, जो अबतक किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये हैं. वैसे विद्यार्थी मंगलवार तक अपने संबंधित पीजी विभाग व पीजी सेंटर में दस्तावेज सत्यापन के बाद परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इधर, उक्त सत्र में अबतक कुल 2,144 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है. जिसमें कला संकाय में 1,831, विज्ञान संकाय में 262 तथा वाणिज्य संकाय में 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें