लघु उद्योग को बढ़ावा देकर मजदूरों का रोका जा सकता है पलायन
जन सुराज विचार मंच द्वारा बढ़ती बेरोजगारी व उद्योग-धंधे के अभाव में मजदूरों के हो रहे पलायन को रोकने के लिए सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के धपरी गांव में बुद्धिजीवियों की एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी
प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. जन सुराज विचार मंच द्वारा बढ़ती बेरोजगारी व उद्योग-धंधे के अभाव में मजदूरों के हो रहे पलायन को रोकने के लिए सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के धपरी गांव में बुद्धिजीवियों की एक विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्राचार्य प्रो शिवशंकर सिंह तथा संचालन समाजसेवी चैतन्य ने किया. समाजसेवी ने कहा कि बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और पलायन की वजह से बिहारवासी त्रस्त हैं और राजनेता प्रदेश की बजाय अपने परिवार के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. जन सुराज विचार मंच बिहार के बदहाली और बेरोजगारी से निजात दिलाने के लिए कृतसंकल्पित है. प्राचार्य ने कहा कि हम जाति-धर्म के चक्रव्यूह में उलझकर गलत नेताओं का चयन कर लेते हैं, जो हमारे वोट से चयनित होते हैं, जबकि मुंगेर का इलाका अध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राचीन धरोहरों को लेकर काफी समृद्ध है. बावजूद सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की वजह से बिहार एक बदहाल प्रदेश बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि मुंगेर की पहाड़ी में बेशकीमती खनिज छुपे पड़े हैं. यदि सरकार इससे जुड़े लघु उद्योगों की स्थापना कर दें तो मुंगेर प्रमंडल से मजदूरों का पलायन रुक सकता है. मौके पर संतोष सहाय, प्रो. सतीरमन सिंह, पुरुषोत्तम, रामानुग्रह सिंह, अमरनाथ सिंह, अखिलेश्वर सिंह, सौरव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है