Munger news : वादे के अनुसार प्रोन्नति की अंतिम तिथि आज, पर प्रक्रिया तक नहीं हो सकी शुरू

Munger news : वीसी व सिंडिकेट सदस्यों के साथ खुद समन्वयक समिति के सदस्यों ने भी शिक्षकों को 12 अगस्त तक प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया था.

By Sharat Chandra Tripathi | August 11, 2024 11:34 PM
an image

Munger news : मुंगेर विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शिक्षकों को उनकी प्रोन्नति प्रक्रिया 12 अगस्त तक पूर्ण करने का वादा विश्वविद्यालय ने किया था, लेकिन अबतक एमयू प्रशासन अपने दोनों विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर प्रक्रिया तक आरंभ नहीं कर सका है. जबकि वादे के अनुसार अंतिम तिथि सोमवार को ही समाप्त हो जाएगी. ऐसे में एमयू के अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शिक्षक खुद अपने ही विश्वविद्यालय और सहयोगियों के हाथों ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. विश्वविद्यालय में तीन अगस्त को धरने पर बैठे इन दोनों विषयों के शिक्षकों को कुलपति और सिंडिकेट सदस्यों ने ही प्रक्रिया 12 अगस्त तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया था.

12 अगस्त तक प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का किया गया था वादा

शिक्षक प्रोन्नति की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर एमयू के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी समन्वयक समिति के बैनर तले विभिन्न विषयों के शिक्षक 30 जुलाई को आमरण अनशन पर बैठे थे. इसके बाद एक अगस्त से विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शिक्षक भी अपनी प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद एक साथ अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे. इस बीच तीन अगस्त को सिंडिकेट बैठक के बाद जहां इन दोनों विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति की अधिसूचना जारी कर दी गयी, वहीं कुलपति और सिंडिकेट सदस्यों के साथ खुद समन्वयक समिति के सदस्यों ने भी दोनों विषयों के शिक्षकों को 12 अगस्त तक प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया था. इसके बाद ही अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शिक्षकों ने आमरण अनशन समाप्त किया था.

खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे शिक्षक

वादे के अनुसार अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान के शिक्षकों के प्रोन्नति की अधिसूचना सोमवार को जारी होनी है. पर, अबतक मुंगेर विश्वविद्यालय इन दोनों विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति की प्रक्रिया तक आरंभ नहीं कर पाया है. इसके कारण इन दोनों विषयों के शिक्षक अपने ही विश्वविद्यालय और सहकर्मियों के हाथों खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. अब दोनों विषयों के शिक्षक एक बार फिर अपनी प्रोन्नति को लेकर आंदोलन के मूड में हैं, जो कुलपति के आखिरी कार्यकाल के समय काफी मुश्किल भरा हो सकता है. क्योंकि कुलपति प्रो श्यामा राय का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त होनेवाला है.

विवि अब प्रोन्नति प्रक्रिया को लेकर कर रहा बहाना

अर्थशास्त्र के शिक्षक डॉ प्रभाकर कुमार पोद्दार ने कहा कि कुलपति, सिंडिकेट सदस्य और खुद समन्वयक समिति ने तीन अगस्त को आश्वासन दिया था कि दोनों विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया 12 अगस्त तक समाप्त कर ली जायेगी. पर, अबतक विश्वविद्यालय दोनों विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति को लेकर प्रक्रिया तक आरंभ नहीं कर सका है. इसे लेकर कुलपति से मुलाकात की गयी थी. तब कुलपति ने कहा था कि 06 अगस्त को राजभवन ने दोबारा पत्र भेजा है. इसमें किसी भी प्रकार के नीतिगत निर्णय लेने से मना किया गया है. ऐसे में राजभवन से स्वीकृति मिलने के बाद ही दोनों विषयों के शिक्षकों की प्रोन्नति प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी.

Exit mobile version