17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सक से 1.7 करोड़ ठगी के मामले में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार

1.7 करोड़ रूपये ठगी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शादीपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डा शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

मुंगेर. दूसरे की जमीन को अपना बता कर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार से 1.7 करोड़ रूपये ठगी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने शादीपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डा शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसके खिलाफ मुंगेर न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निष्ठा के कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था. गिरफ्तारी की पुष्टि कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने की है. बताया जाता है कि डॉ रंजीत कुमार को गुड्डा शर्मा ने सफियासराय-तेलिया तालाब के बीच एनएच-80 किनारे की एक जमीन को अपना बता कर जमीन का सौदा किया था. डॉक्टर साहब ने उसे 1.7 करोड़ रूपये भी भुगतान कर दिया. बाद में उसे पता चला कि जिस जमीन को अपना बताकर गुड्डा ने उससे सौदा किया है, वह जमीन उसकी नहीं है. जिसके बाद डॉक्टर ने जमीन के एवज में दिये राशि को वापस मांगा. गुड्डा शर्मा ने 1.7 करोड़ का चेक डॉक्टर साहब को दिया. लेकिन चेक बाउंस कर गया. जिसके बाद उन्होंने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जालसाजी व ठगी को लेकर परिवाद दायर किया था. जिसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी निष्ठा के कोर्ट में चला है. कोर्ट ने जालसाजी के मामले में भादवि की धारा 420 के तहत परिवादी के खिलाफ संज्ञान लेते हुए सम्मन जारी किया था. लेकिन आरोपी सम्मन पर न्यायाल में हाजिर नहीं हुआ. जिसके बाद न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया. कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार की रात शादीपुर स्थित गुड्डा शर्मा के घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया. जिसे रविवार को न्यायालय में उपस्थापित कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें