मुंगेर विश्वविद्यालय का निर्माण मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर कराने पर राजद ने जताया विरोध

मुंगेर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर खडगपुर प्रखंड अंतर्गत तेलियाडीह पंचायत में बनाने को लेकर जमीन अधिग्रहण करने पर राजद नेताओं ने विरोध किया है

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 6:39 PM
an image

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक कार्यालय जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर खडगपुर प्रखंड अंतर्गत तेलियाडीह पंचायत में बनाने को लेकर जमीन अधिग्रहण करने पर राजद नेताओं ने विरोध किया है. राजद नेताओं ने इसे गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि इस तरह का अविवेकपूर्ण निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण होगा. इससे जहां विद्यार्थियों को काफी परेशानी होगी, वहीं अभिभावकों के लिए भी मुश्किल भरा होगा. राजद कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, मंटू शर्मा, आदर्श कुमार राजा, जिला महासचिव एजाज अहमद व मो आबिद हुसैन, राज्य परिषद सदस्य गजेंद्र कुमार हिमांशु उर्फ अरविंद ने कहा कि मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर लगातार राजद द्वारा जन आंदोलन चलाये जाने के परिणाम स्वरूप मुंगेर में विश्वविद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली है. वर्तमान में मुंगेर के डीजे कालेज परिसर में कुलपति कार्यालय भवन का निर्माण व उद्घाटन किया गया, लेकिन विश्वविद्यालय के भवन के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं कराया जा सका, जबकि विश्वविद्यालय कार्यालय जिला मुख्यालय में अनिवार्य रूप से होना चाहिए. राजद नेताओं ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए मुंगेर मुख्यालय में भूमि अधिग्रहण नहीं कराया जाता है तो राजद द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version