कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के विरोध में कुलपति का पुतला दहन…
फोटो संख्या :
फोटो कैप्शन : 12. कुलपति का पुतला दहन
तारापुर : आरएस कॉलेज, तारापुर में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर छात्र राजद ने शनिवार को आक्रोश मार्च निकाला और मुगेर विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय अध्यक्ष अंकित कुमार ने किया. उन्होंने बताया की आरएस कॉलेज में छात्र-छात्राएं मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. न तो शुद्ध पेयजल मिल रहा है और न ही शौचालय की समुचित व्यवस्था है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को कॉलेज परिसर में फजीहत झेलना पड़ता है. वहीं मो. फराज और अखलाक ने कहा कि महाविद्यालय में पूर्व में उर्दू के प्राध्यापक थे. लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद उर्दू के शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को उर्दू की पढ़ाई से वंचित होना पड़ रहा है. जबकि सूरज, आनंद और अनिकेत ने कहा कि कई काउंटर पर शेड नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को चिलचिलाती धूप में खड़े रहकर अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना पड़ता है. जिस पर महाविद्यालय प्रशासन का ध्यान नहीं है. इन्हीं समस्याओं के विरोध में कुलपति का पुतला दहन किया गया. मौके पर छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है