अधिकारियों से वार्ता के बाद आउटसोर्स कर्मियों का धरना प्रदर्शन समाप्त

10 जुलाई तक जून माह का मानदेय तथा पूर्व के 6 माह में बकाया मानदेय बढ़ोतरी के साथ दिये जाने पर बनी सहमति

By Prabhat Khabar Print | June 21, 2024 8:07 PM

10 जुलाई तक जून माह का मानदेय तथा पूर्व के 6 माह में बकाया मानदेय बढ़ोतरी के साथ दिये जाने पर बनी सहमति. प्रतिनिधि, मुंगेर. अपने 21 माह के बकाया मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार से हड़ताल व धरने पर बैठे मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मियों का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया. जिसके बाद अब सोमवार 24 जून को विश्वविद्यालय खुलते ही सभी आउटसोर्सिंग कर्मी अपने कार्य पर वापस आयेंगे. बता दें कि अपने 21 माह के बकाया मानदेय तथा अपने मानदेय के विवरण तथा एरियर की मांग को लेकर एमयू में कार्यरत एलाइफ फैल्कॉन के 70 आउटसोर्सिंग कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर जाते हुए विश्वविद्यालय में धरने पर बैठ गये थे. इसे लेकर दूसरे दिन शुक्रवार को भी सभी आउटसोर्स कर्मी विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे थे. इसी दौरान दोपहर बाद अधिकारियों द्वारा धरने पर बैठे आउटसोर्स कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिये बुलाया गया. इसमें कर्मियों की ओर से वार्ता के लिये रितू कुमार, संतोष कुमार, आदिल कुमार तथा सुभाष कुमार शामिल हुए. जबकि वार्ता के दौरान कुलपति प्रो. श्यामा राय के साथ कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर तथा वित्त पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार थे. वार्ता के दौरान सहमति बनी की विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही एजेंसी को जून माह के मानदेय की राशि बढ़ोतरी के साथ दे दी जायेगी. जो एजेंसी द्वारा 10 जुलाई तक कर्मियों को बढ़ोतरी के साथ देंगे. जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा 6 माह के अंदर बकाया मानदेय की राशि एजेंसी को दे दी जायेगी. जिसके बाद कर्मियों को उनके बकाया मानदेय दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version