अंचल कार्यालय के क्रियाकलाप के विरोध में दिया धरना
जमालपुर अंचल कार्यालय और सीओ के क्रियाकलाप के विरोध में मंगलवार को शहरवासियों ने भारत माता चौक पर एकदिवसीय धरना दिया
प्रतिनिधि, जमालपुर. जमालपुर अंचल कार्यालय और सीओ के क्रियाकलाप के विरोध में मंगलवार को शहरवासियों ने भारत माता चौक पर एकदिवसीय धरना दिया. जिसका नेतृत्व वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने किया. जहां पार्षद साइन शंकर ने कहा कि दाखिल खारिज के नाम पर कर्मचारियों द्वारा हजारों रुपये की वसूली की जाती है. अंचल अधिकारी भी 6 माह तक आवेदन को पेंडिंग रखते हैं. पेंडिंग के उपरांत दाखिल खारिज करने वाले लोग उनसे भेंट करते हैं तो सीओ द्वारा कागजात की मांग की जाती है. कागजात देने के उपरांत भी दाखिल खारिज को रिजेक्ट कर दिया जाता है और जानबूझकर डीसीएलआर का मामला बनाया जाता है. जिससे जनता का अतिरिक्त पैसे का खर्च व परेशानी को बढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि सीओ चाहे तो छोटी-मोटी समस्या को स्थल पर जाकर निबटारा कर दाखिल खारिज कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ऑफिस में आराम परस्त जिंदगी जीना पसंद है. आजतक सीओ द्वारा किसी भी स्थल पर जाकर मामले का निबटारा नहीं किया है. जमालपुर अंचल कार्यालय का यही हाल रहा तो आंदोलन आगे बढ़ेगा. सीओ दाखिल खारिज के लिए आम सूचना व खास सूचना का सही ढंग से प्रयोग नहीं करते हैं. मौके पर राकेश कुमार, दिलीप तांती, गौतम आजाद, मदन शर्मा, अशोक कुमार, बासुकीनाथ, विजय साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है