22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं में बिचौलिया की भूमिका को समाप्त कर किसानों को दिलायें लाभ : डीएम

सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के सूदूर गांव के सभी किसानों तक पहुंचायें

जिला स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन मुंगेर ———————– कृषि विभाग की ओर से सोमवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नौलखा स्थित कार्यालय परिसर में किया गया. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डीएम ने कहा कि कृषि विभाग में कार्यरत पदाधिकारी व कर्मचारी के कंधों पर बड़ा दायित्व है. क्योंकि अनाज उपजाने वाले किसानों के लिए जो योजनाएं सरकार चला रही है. उसका लाभ किसानों तक पहुंचाना इसी विभाग के कर्मियों पर है. इसलिए किसान हित में हमेशा उपलब्ध रह कर सरकार की योजनाओं का लाभ जिले के सूदूर गांव के सभी किसानों तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान हित में जिन योजनाओं का संचालन कर रही है. उससे बिचैलिए की भूमिका को समाप्त करें और लघु एवं सीमांत किसानों को योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ पहुंचाये. उन्होंने कहा कि आज भारत में भी कृषि अत्यंत ही आधुनिक हो गयी है तथा किसान भी अत्याधुनिक खेती कर नई-नई तरह के फसलों के उत्पादन कर रही है. खेती में नई तकनीक का प्रयोग कर किसान फसलों की भारी मात्रा में पैदावार बढ़ा रहे हैं. मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए इको फ्रेंडली खाद का उपयोग कर रहे हैं. किसानों को समय पर यदि कृषि से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जाए तो बिहार भी कई फसलों के उत्पादन के मामलों में देश में अग्रणी भूमिका निभायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी ब्रज किशोर ने कृषि विभाग के सभी योजनाओं की जानकारी कर्मी एवं पदाधिकारियों को दी. कार्यक्रम में मुख्यालय से आए राज्य नोडल पदाधाकारी बन आये संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण विभाग बिहार के डॉ प्रमोद कुमार ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी. कृषि से सबंधित सभी अन्य विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में दी. कार्यक्रम में कृषि से जुड़े सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें