20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएसए ग्राउंड जमालपुर में आज होगा प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद का शुभारंभ

विद्या भारती पांच केंद्रीय आधारभूत विषय में शारीरिक शिक्षा को अपने पाठ्यक्रम में प्रमुख स्थान दिया है.

प्रतिनिधि, मुंगेर. विद्या भारती पांच केंद्रीय आधारभूत विषय में शारीरिक शिक्षा को अपने पाठ्यक्रम में प्रमुख स्थान दिया है. इससे बच्चों में पंचकोशीय विकास के साथ बच्चे इसे कैरियर के रूप में भी अपना रहे हैं. विद्या भारती प्रतिवर्ष विद्यालय स्तर से अखिल भारतीय स्तर तक खेलकूद कराती है. इसमें समूह खेलकूद और व्यक्तिगत खेलकूद भी शामिल है. बुधवार से प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद का आरंभ जमालपुर के जेएसए ग्राउंड पर होगा. जिसका उद्घाटन जमुई विधायक श्रेयसी सिंह करेंगी. उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर में 35वें प्रांतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह 2024 के प्रेस वार्ता के दौरान भारती शिक्षा समिति व शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद में दक्षिण बिहार के 17 जिलों से करीब 700 प्रतिभागी भैया-बहनों के भाग लेने की संभावना है. प्रांतीय खेलकूद में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी क्षेत्रीय खेलकूद, जो भागलपुर में 16 से 18 अक्तूबर को होगा तथा इसमें प्रथम करने वाले बच्चे अखिल भारतीय खेलकूद, जो भोपाल में होगा. उसमें भाग लेंगे. इस दौरान दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, फेंक, तीन हजार मीटर का रीले दौड़़ आदि प्रतियोगिताएं होगी. इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डॉ कमल किशोर सिन्हा, मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह व रेल कारखाना जमालपुर के मुख्य प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल भी होंगे. अतिथि परिचय व बैठक का संचालन प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने किया. मौके पर प्रांतीय खेलकूद संयोजक ब्रह्मदेव प्रसाद, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अमरनाथ केशरी, मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, दक्षिण बिहार प्रांत के पूर्णकालिक विनोद कुमार, गंगा चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें