राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर निकला प्रचार वाहन
आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बुधवार को प्रचार वाहन निकाला गया.
प्रतिनिधि,मुंगेर. आगामी 14 सितंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर बुधवार को प्रचार वाहन निकाला गया. जिसे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. प्रचार वाहन शहरी क्षेत्र के साथ ही सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर 14 सितंबर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में लोगों को जागरूक करेगा. उन्हें अपने सुलहनीय प्रकृति के मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करने के लिए प्रेरित करने का कार्य करेंगे. प्रचार वाहन चालक को कम समय में अधिक से अधिक क्षेत्रों को कवर करने का निर्देश दिया गया है. जिला जज ने कहा कि प्रचार वाहन निकालने का मुख्य उद्देश्य है कि लोक अदालत के बारे में अधिक से अधिक लोग जाने, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन हो सके. मौके पर प्राधिकार के सचिव दिनेश कुमार, प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय प्रवाल दत्ता, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो प्रदीप चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम धीरज कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लाल बिहारी पासवान, प्रधान न्यायिक दंडाधिकारी भोला सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी कविता अग्रहरी, वर्तिका, रत्नेश कुमार द्विवेदी, निष्ठा, अनन्या, शक्तिमान भारती सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है