बांद्रा टाउन टर्मिनल से मालदा टाउन तक नौ ट्रिप चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने उत्सवी माहौल को लेकर बांद्रा टाउन टर्मिनल से मालदा टाउन तक ट्रेनों के डिमांड को देखते हुए 9 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:01 PM
an image

प्रतिनिधि, जमालपुर. रेलवे ने उत्सवी माहौल को लेकर बांद्रा टाउन टर्मिनल से मालदा टाउन तक ट्रेनों के डिमांड को देखते हुए 9 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यहां प्राप्त अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि यह ट्रेन अक्तूबर महीने में पांच ट्रिप और नवंबर महीने में चार ट्रिप दोनों तरफ से आना-जाना करेगी. रेलवे ने इसके लिए बाकायदा समय सारणी भी जारी कर दी है. इसके अनुसार 09027 डाउन बांद्रा टाउन टर्मिनस से मालदा टाउन के लिए 2 से 30 अक्तूबर के बीच प्रत्येक बुधवार को रवाना होगी. जबकि 6 से 27 नवंबर के बीच ट्रेन बांद्रा टाउन टर्मिनल से मालदा टाउन के लिए प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार 09016 अप मालदा टाउन से 5 से 26 अक्तूबर तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टाउन टर्मिनल के लिए रवाना होगी. जबकि मालदा टाउन से 2 से 30 नवंबर के बीच बांद्रा टाउन टर्मिनल के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन जमालपुर होकर गुजरेगी आने जाने के क्रम में बारोवाली, वापी, सूरत, भरूच जंक्शन, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा जंक्शन, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना जंक्शन, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा बस्ती, गोरखपुर, पनिया हवा, नरकटियागंज जंक्शन, बापूधाम, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा, न्यू फरक्का रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन बांद्रा टाउन टर्मिनल से पूर्वाहन 11:00 बजे रवाना होगी और विभिन्न रेलवे स्टेशनों को क्रॉस करते हुए तीसरे दिन पूर्वाह्न 10:45 बजे किउल, 11:10 बजे अभयपुर, 11:37 बजे जमालपुर, 12:04 बजे सुल्तानगंज, 12:45 बजे भागलपुर, 13:15 बजे कहलगांव, 14:00 बजे साहिबगंज, 15:00 बजे बरहरवा और 15:32 बजे न्यू फरक्का रुकने के बाद संध्या 16:30 बजे मालदा टाउन स्टेशन पहुंचेगी. वहीं मालदा टाउन से शनिवार संध्या 17:30 बजे खुलने के बाद 18:00 बजे न्यू फरक्का, 18:25 बजे बरहरवा, 19:40 बजे साहिबगंज, 20:55 बजे कहलगांव, 22:30 बजे भागलपुर, 23:02 बजे सुल्तानगंज और मध्य रात्रि 12:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जबकि 12:38 बजे अभयपुर, 1:15 बजे किऊल और 2:30 बजे बरौनी पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version