10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडमिट कार्ड के नाम पर राशि लेने के मामले में आरलाल कॉलेज के ऑपरेटर पर गिरी गाज

मुंगेर विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेज आरलाल कॉलेज, लखीसराय में बीते दिनों सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड वितरित करने के दौरान विद्यार्थियों से 100 रुपये लिये जाने के मामले पर कॉलेज के शासी निकाय सचिव द्वारा संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की गयी है.

शासी निकाय के सचिव ने मामले की जांच तक ऑपरेटर के कॉलेज में प्रवेश पर लगायी रोक, प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेज आरलाल कॉलेज, लखीसराय में बीते दिनों सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-2 परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड वितरित करने के दौरान विद्यार्थियों से 100 रुपये लिये जाने के मामले पर कॉलेज के शासी निकाय सचिव द्वारा संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की गयी है. इसमें शासी निकाय के सचिव सह एमयू के सीसीडीसी प्रो दिवाकर कुमार द्वारा संबंधित कर्मी अंबर कुमार के मामले की जांच तक कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. शासी निकाय के सचिव ने बताया कि मामले को लेकर विडियो प्राप्त हुआ था. इसे लेकर संबंधित कर्मी, जो कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर कार्यरत डाटा ऑपरेटर अंबर कुमार है. उसके मामले की जांच तक कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है. साथ ही विडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, यदि जांच के दौरान कर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि इसी प्रकार के मामले में बीते दिनों एमएस कॉलेज, अलौली सोनीहार के शासी निकास सचिव सह एमयू के ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी द्वारा कॉलेज के संबंधित कर्मी को निलंबित कर दिया गया था. हालांकि, इस मामले में अबतक एसबीएन कॉलेज, गढ़ीरामपुर के कर्मी पर न तो कॉलेज के शासी निकाय और न ही विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई की गयी है. इस कारण अब कॉलेज के शासी निकास सहित खुद विश्वविद्यालय के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा होने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें