मुंगेर. मुंगेर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को क्यूआर कोड आधारित मोबाइल अनारक्षित टिकट प्रणाली की जानकारी रेलयात्रियों को दी गयी. जिसे लेकर चलाये गये अभियान का नेतृत्व वाणिज्य निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता और मुख्य टिकट निरीक्षक अमर कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मालदा रेल मंडल के पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि यह अभियान यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित यूटीएस एप के माध्यम से अनारक्षित टिकट प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. यात्रियों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में यूटीएस एप डाउनलोड करना होगा और उसमें पंजीकरण करना होगा. इसके बाद उन्हें अपने वर्तमान स्टेशन पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, फिर वह अपने गंतव्य स्टेशन का नाम या कोड दर्ज करेंगे और टिकट की श्रेणी का चयन करेंगे. इसके बाद डिजिटल भुगतान करने पर उन्हें मोबाइल पर टिकट प्राप्त हो जाएगा. इस सुविधा का लाभ 24 घंटे लिया जा सकता है. जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए किसी भी समय टिकट प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है