10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने डीजे कॉलेज के जर्जर पीजी हॉस्टल को लेकर विस में पूछा सवाल

बिहार विधान सभा का शीतकालीन सत्र आरंभ

प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार विधान सभा का शीतकालीन सत्र आरंभ हो गया है. वहीं विधान सभा सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देने के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा ओएसडी डॉ प्रियरंजन तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. इधर मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार ने आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के जर्जर पीजी हॉस्टल को लेकर सवाल भी पूछा है. इसके जवाब को लेकर शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालय को पत्र भेजा है. कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बीते दिनों शिक्षा विभाग द्वारा पत्र भेजकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान सभा सदस्यों के सवालों के लिए नोडल अधिकारी बनाने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर विश्वविद्यालय द्वारा डॉ प्रियरंजन तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जो विधानसभा सत्र के दौरान सदस्यों द्वारा एमयू और उसके कॉलेजों से जुड़े सवालों को लेकर जवाब शिक्षा विभाग को भेजेंगे. नोडल अधिकारी ने बताया कि विधायक प्रणव कुमार द्वारा आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के पीजी हॉस्टल को लेकर सवाल पूछा गया है. इसमें विधायक ने पूछा है कि क्या शिक्षा मंत्री तथा शिक्षा विभाग यह बतायेंगे कि डीजे कॉलेज में बने जर्जर पीजी छात्रावास को सही कर विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने की कोई योजना है या नहीं, अगर नहीं है तो क्यों. नोडल अधिकारी ने बताया कि इसका जवाब बनाकर विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें