लापता नमन मामले में दूसरे दिन एसपी ने की परिजनों व दोस्तों से पूछताछ
लापता नमन मामले में परिजनों व दोस्तों से पूछताछ
मुंगेर
लापता नमन मामले में मुंगेर पुलिस अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. क्योंकि पुलिस नमन को जिंदा या मुर्दा अब तक नहीं ढूढ़ सकी है. एक तरफ परिजनों को अब भी नमन के जिंदा होने की उम्मीद कम नहीं हो रही है, वहीं दूसरी ओर नमन के नहीं मिलने से दोस्तों को पुलिसिया चक्कर काटनी पड़ रही है. हालांकि नमन गंगा में डूबा था, यह जांच में लगभग स्पष्ट हो चुका है. लेकिन उसे दोस्तों ने धक्का दिया था या उसका डूबना स्वभाविक था यह अब भी जांच का विषय है. यहीं कारण है कि पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने खुद इस कांड की मॉनेटरिंग कर रहे है.पुलिस अधीक्षक शनिवार को भी एसपी कासिम बाजार थाना पहुंचे. जहां पर लापता नमन के परिजन पहुंचे हुए थे. वहीं दूसरी ओर जिन दोस्तों पर अनहोनी की आशंका जतायी गयी है वह दोस्त भी थाना पहुंचे थे. बारी-बारी से एसपी ने सभी से पूछताछ की. परिजनों से जहां यह पूछा जा रहा है कि आखिर वह कैसे नमन के दोस्तों को उसका अपहरण करने व उसे गायब करने का आरोपित बना रहे है. वहीं दोस्तों से पूछताछ हो रही है कि कहीं किसी कारण उनलोगों ने तो नमन को सोझी घाट पर धक्का देकर हत्या तो नहीं कर दिया. लेकिन दोस्त एक ही बात की रट लगा रहे हैं कि हमलोगों ने कोई धक्का नहीं दिया. नमन डूबने लगा तो एक दोस्त मुंशी ने बचाने का भी प्रयास किया. लेकिन नमन डूब गया और मुंशी किसी प्रकार बच गया. खैर जो भी लापता नमन के हाईप्रोफाइल बन चुके मामले में मुंगेर पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. यहीं कारण है कि अब तक प्राथमिकी में जिन दोस्तों को नामजद किया है, उसकी गिरफ्तारी नहीं बतायी जा रही है. जबकि सभी दोस्त पुलिस के हिरासत में है.
पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि उन्होंने स्वयं नमन के परिजनों व दोस्तों से कई राउंड में पूछताछ किया. एक दो दिनों में पूरे मामले पर से पर्दा हट जायेगा. पुलिस गहन तफ्तीश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है