इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वर्ष पूरे होने पर क्विज का हुआ आयोजन
मालदा डिवीजन ने भारतीय रेलवे में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है
जमालपुर. मालदा डिवीजन ने भारतीय रेलवे में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के 100 वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है. जिसे लेकर जमालपुर के ओएचई सह पीएसआई डिपो में ड्राइंग, क्विज तथा सेमिनार का आयोजन किया गया. आयोजन मालदा के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में हुआ. मालदा की पीआरए रूपा मंडल ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण में इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना था. समारोह की शुरुआत ड्राइंग प्रतियोगिता से हुई. जिसमें जूनियर और सीनियर श्रेणी के बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया. जिसमें इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन के महत्व के उनके कलात्मक चित्रण के लिए पुरस्कृत किया गया. इसके अतिरिक्त विद्युतीकरण के इतिहास और महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों की बौद्धिक जिज्ञासा को जगाया. जमालपुर के सहायक मंडल विद्युत अभियंता टीआरडी संतोष कुमार ने कहा कि रेल नेटवर्क पर विद्युत के परिवर्तनकारी प्रभाव पर विचार करते हुए विद्युत कर्षण भारतीय रेलवे की प्रगति का आधार है. यह शताब्दी हम सभी के लिए गौरव का क्षण है. भारतीय रेलवे की विद्युतीकरण यात्रा 3 फरवरी 1925 से शुरू हुई थी. जब मुंबई हर्बल लाइन पर विक्टोरिया टर्मिनस और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ईएमयू ट्रेन चली थी. इस अग्रणी कम ने आज के विद्युतीकृत नेटवर्क का मार्ग प्रशस्त किया जिसने देश की आर्थिक वृद्धि और स्थिरता में योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है