उद्घाटन मुकाबले में रघुनाथपुर ने बिहमा को सुपर ओवर में हराया

उद्घाटन मुकाबले में रघुनाथपुर ने बिहमा को सुपर ओवर में हराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 9:57 PM

हवेली खड़गपुर. प्रखंड की कौड़ियां पंचायत के खीरीडीह गांव में रविवार को जिला स्तरीय खीरीडीह क्रिकेट प्रीमियर लीग का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन राजद नेता अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव और संजय यादव ने किया. इसके उपरांत उद्घाटन मुकाबला रघुनाथपुर बनाम बिहमा के बीच खेला गया. सुपर ओवर में रघुनाथपुर ने बिहमा की टीम को पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया. रघुनाथपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रनों का लक्ष्य रघुनाथपुर के समक्ष रखा. जिसमें सुमीत ने शानदार 22 रनों का योगदान किया. बिहमा की ओर से गेंदबाजी में दीपक ने 3, जबकि निखिल और सुमित ने 2-2 विकेट झटके. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहमा की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए. इस प्रकार मैच टाई हो गया. टीम की ओर से सीतेश ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 7 छक्के की मदद से 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. रघुनाथपुर की ओर से गेंदबाजी में सुमीत ने 2 विकेट लिए. मैच टाई होने की स्थिति में सुपर ओवर कराया गया. जिसमें रघुनाथपुर ने बिहमा को हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रघुनाथपुर के सुमीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच के अंपायर धनबाद के पवन कुमार यादव और मुकेश कुमार थे. स्कोरर चिक्कू यादव और रोहित यादव थे. जबकि आंखों देखाहाल शिक्षक संजय यादव सुना रहे थे. मौके पर कमेटी अध्यक्ष किट्टू यादव, सचित यादव, मनखुश यादव, गुलशन यादव, उमेश यादव, अभिनारायण यादव, वीरन यादव, चंदर यादव, संजय यादव समेत खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version