शराब मामले के आरोपी के घर छापा, 298.3 लीटर विदेशी शराब बरामद
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी
– आरोपी घर से हुआ फरार, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
मुंगेरनयारामनगर थाना पुलिस ने गढ़ीरामपुर में सोमवार की सुबह शराब मामले के आरोपी के घर छापेमारी कर 298.3 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही आरोपी फरार हो गया. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि रविवार को गढ़ीरामपुर में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो वाहन से नयारामनगर थाना पुलिस ने 23 कार्टून में कुल 207 लीटर विदेशी शराब बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. सोमवार की सुबह नयारामनगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार को सूचना मिली कि शराब मामले का नामजद आरोपी संतोष कुमार अपने घर गढ़ीरामपुर आया हुआ है. पुलिस ने तत्काल उसके घर पर छापेमारी की. लेकिन संतोष कुमार नहीं मिला. उसके घर की जब तालाशी ली गयी तो कार्टून में बंद 729 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. जिसमें 298.3 लीटर विदेशी शराब थी. बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले के तीन अन्य आरोपियों के घर भी छापेमारी की. लेकिन वहां से शराब की बरामदगी नहीं हुई. जबकि किसी की गिरफ्तारी भी संभव नहीं हो पायी.———————————————-
बॉक्स———————————————–
रविवार को 207 लीटर विदेशी शराब हुआ था बरामद
मुंगेर : नयारामनगर थाना पुलिस ने रविवार को सूचना मिलने पर गढ़ीरामपुर गांव में सड़क किनारे खड़ी बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में शराब बरामद किया था. पुलिस ने वाहन से 23 कार्टून विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बरामद किया था. जिसमें कुल 207 लीटर विदेशी शराब था. हालांकि पुलिस ने इस कारोबार में शामिल तस्करों की पहचान कर थाने में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. जिसमें चार शराब तस्करों को नामजद किया गया. जिसमें गढ़ीरामपुर का संतोष कुमार भी शामिल है.
—————————————-बॉक्स
—————————————–3.75 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर : कासिम बाजार थाना पुलिस ने मंगलवार को कोर्णाक मोड़ के पास छापेमारी कर एक शराब तस्कर को 3.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिट्ठृ बैग में शराब भर कर डिलेवरी देने जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्णाक मोड़ पर एक युवक को रोका और उसके पिट्ठू बैग की तालाशी ली. जिससे 10 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. जिसमें कुल 3.75 लीटर शराब था. पुलिस ने जिस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया वह बेटवन बाजार निवासी आदित्य कुमार उर्फ भानू है. जिसके खिलाफ थाने में संसोधित उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है