जमालपुर. जमालपुर रेल निर्माण कारखाना संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के सीआरआरआई केबिन के समीप दो ट्रेनों को रोक दिया. दोनों ट्रेनें करीब 1 घंटा तक रुकी रही. इस बीच मोर्चा के संयोजक सह सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में मोर्चा के प्रदर्शनकारी लगातार नारे लगाते रहे. रेलवे सुरक्षा बल और असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर ट्रैक पर से कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए प्रयास करते रहे. बाद में असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर ने मालदा के एडीआरएम शिवकुमार प्रसाद से मोर्चा संयोजक की बात कराई. इसके बाद प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक से हटे और ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से होना शुरू हुआ.
बुधवार की सुबह मोर्चा के प्रदर्शनकारी सीआरआरआई के समीप के रास्ते से करीब 09:29 बजे रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए. चंद मिनट बाद ही करीब 9:32 बजे 15648 अप गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक एक्सप्रेस भागलपुर की ओर से उस स्थान पर पहुंच गयी. जिसे प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया. ठीक उसी समय जमालपुर से 73462 डाउन जमालपुर-मानसी डेमू ट्रेन चार नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई थी. उसे भी प्रदर्शनकारियों ने उसी स्थान पर रोक दिया. दोनों ट्रेन रुक जाने के बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास करने लगे, परंतु प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते रहे. साथ ही प्रदर्शनकारी रेल मंत्री खोलो कान नहीं तो होगा चक्का जाम, जमालपुर में रेल की समस्याओं को दूर करना होगा, भ्रष्ट अधिकारियों को हटाना होगा और लाठी गोली की सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी के नारे लगाते रहे.नोंक झोंक के बीच पटरी पर लेटे नेता
रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ बातचीत में मोर्चा के संयोजक पप्पू यादव ने कहा कि पिछले 10 दिन पहले ही उन्होंने तमाम अधिकारियों को रेल चक्का जाम करने की सूचना दी थी, परंतु किसी भी अधिकारी द्वारा उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया. रेल का चक्का जाम के बाद वार्ता की बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि मेरा मकसद यह है कि मेरी मांगों के बारे में वरीय अधिकारियों तक बात पहुंचे. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा थोड़ी सख्ती बरतने पर पप्पू यादव रेल की पटरी पर लेट गए और उनके कार्यकर्ता आक्रोशित होकर जोर-जोर से नारे लगाने लगे. इस बीच मालदा के असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर सुशील कुमार सोरेन ने एडीआरएम से उनकी बात कराई. एडीआरएम के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक खाली कर दिया और लगभग 10.18 बजे दोनों ट्रेन वहां से गंतव्य के लिए आगे बढ़ी. इस बीच 13236 डाउन दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस धरहरा रेलवे स्टेशन और 13334 डाउन पटना-दुमका एक्सप्रेस अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रुकी रही.प्रधानमंत्री के नाम सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन
मोर्चा के अधिकारियों ने असिस्टेंट ऑपरेटिंग मैनेजर को प्रधानमंत्री के नाम 17 सूत्री ज्ञापन सौंपा. जिसमें जमालपुर कारखाना को निर्माण कारखाना का दर्जा देने, कारखाना एवं डीजल शेड को पूर्व मध्य रेलवे में शामिल करने, जमालपुर कारखाना को कोच का कार्यभार देने, केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, जमालपुर में मंडल कार्यालय की स्थापना, डीजल शेड को अविलंब इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने, वाई लेग पर स्टेशन का निर्माण, सफियाबाद हाल्ट को दोबारा चालू करने, फुल्का और अदलपुर अमारी हॉल्ट का शीघ्र निर्माण, पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने सहित अन्य मांग की.मौके पर बीएसपी नेता कृष्णानंद रावत, विप नेता जफर अहमद, भाकपा माले नेता अशोक कुमार, जाप जिलाध्यक्ष पप्पी यादव उर्फ पप्पू यादव, जनसुराज नेता दिनेश सिंह, रविकांत झा, मनोज कुमार मधुकर, मिथिलेश यादव, रामनाथ राय, अशोक भारत, विजय रजक, मो. आजम, अमर शक्ति, डॉ. सुधीर गुप्ता, सुनील साहू, आशीष कुमार, नीरज यादव, अमिताभ कश्यप, विपिन यादव, डॉ. कृष्णानंद पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है