14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rail Track Collapsed: मुंगेर में तेज बारिश से धंसी रेल पटरी, चरवाहे की सतर्कता से बड़ा हादसा टला

Rail Track Collapsed: किउल-जमालपुर रेलखंड में महरना समपार फाटक के पास निर्माणाधीन एलएचएस पुल के करीब रेल पटरी धंसने से मेमू पैसेंजसें ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. एक चरवाहे ने गमछा दिखा कर समय रहते ट्रेन को रोक दिया.

Rail Track Collapsed: मुंगेर. बिहार के मुंगेर जिले में बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. किउल-जमालपुर रेलखंड में महरना समपार फाटक के पास निर्माणाधीन एलएचएस पुल के करीब रेल पटरी धंसने से मेमू पैसेंजसें ट्रेन दुर्घटना का शिकार होने से बच गई. अचानक हुई तेज बारिश से महरना नदी में बारिश का पानी आने से पुल के दोनों ओर की मिट्टी धंस गई. इससे अप और डाउन लाइन पर 10 फीट तक पटरियों के नीचे डेढ़ फीट गड्ढा हो गया. वहां से गुजर रहे चरवाहे ने जब देखा तो उसने गमछा दिखाकर ट्रेन को रुकवा दिया.

चरवाहे ने गेटमैन को दी जानकारी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चरवाहे ने पटरी को धंसा हुआ देखा. उसने तुरंत भागकर गेटमैन राजेश कुमार शर्मा को इसकी जानकारी दी. उसी समय डाउन लाइन पर मेमू ट्रेन आ रही थी. चरवाहे ने सूझबूझ दिखाते हुए अपना गमछा निकालकर हवा में लहराने लगा. ट्रेन चालक की नजर जैसे ही चरवाहे के गमछे पर गयी, उसने आपातकालीन ब्रेक लगा कर ट्रेन को धंसी हुई पटरी से पहले ही रोक दिया. इससे बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. इस पटरी से उसी दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेन गुजरनेवाली थी.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

टल गया बड़ा हादसा

इस संबंध में धरहरा रेलवे स्टेशन के प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें एलसी गेट 20 के गेटमैन से पटरी धंसने की जानकारी मिली. उन्होंने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी. इसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और पटरी की मरम्मत की गई. पटरी धंसने की वजह से इस रूट पर करीब 50 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. मालदा आनंद विहार एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस और एक मेमू ट्रेन को धरहरा में ही रोक दिया गया. इसके अलावा नई दिल्ली भागलपुर एक्सप्रेस, अभयपुर एवं लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस किऊल स्टेशन पर खड़ी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें