जमालपुर व रतनपुर के बीच तीसरी रेल सुरंग निर्माण की रेलवे बोर्ड से मिली सहमति

जमालपुर-भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिलने के बाद अब जमालपुर के लिए तीसरे रेल सुरंग की स्वीकृति भी मिल गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:09 AM

जमालपुर. जमालपुर-भागलपुर के बीच तीसरी रेल लाइन की स्वीकृति रेलवे बोर्ड से मिलने के बाद अब जमालपुर के लिए तीसरे रेल सुरंग की स्वीकृति भी मिल गयी है. पूर्व रेलवे के मालदा रेल मंडल के अंतर्गत जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच बरियाकोल के निकट तीसरी नई रेल सुरंग बनेगी. जिसकी सहमति रेलवे बोर्ड ने दी है. जिसे अब आर्थिक मामले की मंत्रिमंडलीय समिति के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही निविदा की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी. एक ही सुरंग में बिछेगी अप व डाउन की दोनों पटरियां वर्तमान में बरियाकोल में रेलवे की दो सुरंग निर्मित है. इन्हीं दो सुरंग के दाहिनी तरफ नई रेल सुरंग बनाई जाएगी. जिसकी चौड़ाई 16 मीटर की होगी. वर्तमान में मौजूद दोनों सुरंग की चौड़ाई लगभग 7-7 मीटर की है. नई रेल सुरंग की ऊंचाई भी वर्तमान रेल सुरंग की ऊंचाई लगभग 7 मीटर के बराबर ही होगी. जानकारी में बताया गया है कि उक्त स्थल पर दो सुरंग निर्मित है. पुरानी सुरंग का निर्माण वर्ष 1856 में आरंभ हुआ था और वर्ष 1861 में सुरंग का निर्माण कार्य पूरा किया गया था. जबकि दूसरी रेल सुरंग का निर्माण कार्य वर्ष 2019 में आरंभ हुआ और निर्माण का कार्य 2022 में पूरा किया गया. वहीं अब तीसरी नई रेल सुरंग की यह खासियत होगी कि एक ही सुरंग से अप और डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों की आवाजाही होगी अर्थात एक सुरंग में ही आने और जाने दोनों के लिए अलग-अलग पटरी बिछाई जाएगी. जिसके कारण इस सुरंग की चौड़ाई लगभग 16 मीटर की हो जाएगी. इससे यह फायदा होगा कि एक ही सुरंग का मेंटेनेंस किया जाना होगा और दोनों दिशाओं से ट्रेन परिचालन में सहूलियत होगी. कहते हैं अधिकारी पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर हेमंत कुमार ने बताया कि जमालपुर और रतनपुर के बीच तीसरी रेल लाइन को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी है. अब यह मामला केबिनेट कमिटी आफ इकोनॉमिक्स अफेयर्स के पास भेजा गया है. जहां से सहमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. ———————————————————— बॉक्स ———————————————————– इकोनामिक कॉरिडोर को लेकर बनाई जाएगी तीसरी सुरंग जमालपुर : 2 अगस्त को जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर ने स्पष्ट किया था कि बरहरवा से किऊल तक तीसरी और चौथी लाइन सर्वे का काम किया जा रहा है. इसी सिलसिले में भागलपुर से जमालपुर के बीच भी तीसरी और चौथी लाइन का लोकेशन सर्वे सैंक्शन हो चुका है. यह कार्य इकोनामिक कॉरिडोर को लेकर किया जा रहा है. बताया गया कि इकोनामिक कॉरिडोर को लेकर ही जमालपुर और रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेल सुरंग का निर्माण किया जाना है. इस रेल सुरंग का निर्माण हो जाने से जहां जमालपुर में रेलवे प्लेटफार्म की संख्या में बढ़ोतरी का गुंजाइश बढ़ जायेगी. वहीं इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति भी बढ़ जाएगी. वर्तमान में इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा है. जिसे बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जाना है. तीसरी और चौथी रेल लाइन बन जाने के बाद गुड्स ट्रेनों के परिचालन भी सुगमता के साथ आरंभ हो जाएगा. जिससे यात्री ट्रेनों के परिचालन में भी सुविधा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version