रेलवे इंजीनियर के घर चोरी का हुआ उद्भेदन

रेलवे इंजीनियर के घर चोरी का हुआ उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2020 7:04 AM

मुंगेर : जमालपुर ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में 5 जुलाई की रात रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के क्वार्टर हुई लाखों की चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. जिसे चोरों के एक संगठित गिरोह ने अंजाम दिया था. पुलिस ने चोरी के मामले में 13 आरोपितों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. जिनके पास से चोरी का अधिकांश सामान भी बरामद किया गया.

पिछले दिनों हुई चोरी की विभिन्न घटनाओं में इसी गिरोह के हाथ होने की बात कही जा रही

साथ ही पुलिस द्वारा ईस्ट कॉलोनी क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी की विभिन्न घटनाओं में इसी गिरोह के हाथ होने की बात कही जा रही है. रविवार की रात्रि ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड के रेलवे क्वार्टर संख्या 36 एबी निवासी सीनियर सेक्शन इंजीनियर अनुराग कुमार के सुनसान पड़े घर से चोरों ने सोना सहित 70 हजार नकदी, स्कूटी, एलईडी टीवी सहित कई अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली थी.

स्पेशल टीम का गठन किया गया

जिसको लेकर पीड़ित द्वारा ईस्ट कॉलोनी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. जिसमें जमालपुर और सफियाबाद ओपी के पुलिस अधिकारियों को भी शामिल किया गया था. पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ के क्रम में इंजीनियर ने अपने ही आउटहाउस में कुछ दिनों पूर्व रहने वाले 2 संदिग्धों पर शक जाहिर किया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आऊट हाउस में रहने वाले तपन यादव और दीपक यादव को ठाकुरबारी रोड नयागांव से गिरफ्तार कर लिया. जिसने अपने एक साथी विकास का नाम बताया. दीपक के शिनाख्त पर पुलिस ने क्वींस रोड हॉस्टल के पीछे आउटहाउस से विकास, टिल्लू और बिट्टू को चोरी के बैग, स्कूटी और अटैची सहित गिरफ्तार कर लिया. टिल्लू के पास से जेवर बेचने का साढे चार हजार रुपया भी बरामद किया गया. वहीं पूछताछ के दौरान टिल्लू ने कुछ अन्य चोरों का नाम भी बताया. जिसके निशानदेही पर पुलिस ने लक्ष्मण और राकेश को गिरफ्तार किया गया. जिसमें राकेश के घर से चोरी का एलसीडी टीवी, 8 किलोग्राम सिक्का बरामद किया गया. साथ ही बड़ी आशिकपुर से राजा और समीर की गिरफ्तारी की गई. जिसमें समीर के पास 16 हजार 500 रुपए बरामद किए गए. गिरफ्तारी के दौरान लगातार सामने आ रहे नामों के आधार पर पुलिस ने काली पहाड़ी क्षेत्र से राहुल और अभिषेक की गिरफ्तार किया. वहीं गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के गहने खरीदने वाले भारतमाता चौक स्थित ज्वेलरी दुकानदार निशांत कुमार को गिरफ्तार किया गया.

चोर गिरोह में शामिल इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने संगठित चोर गिरोह के जिन सदस्यों को गिरफ्तार किया उनमें ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के बड़ी आशिकपुर निवासी कृष्ण देव मंडल का पुत्र राजा कुमार (20 वर्ष), जिमखाना रोड के रेलवे क्वार्टर नंबर दो के आउटहाउस निवासी आलोक कुमार दास का पुत्र राहुल कुमार (19 वर्ष), छोटी आशिकपुर निवासी नंदकिशोर तांती का पुत्र अभिषेक आनंद उर्फ पीयूष (18 वर्ष), सिकंदरपुर मंगरौरा निवासी प्रमोद रजक का पुत्र राकेश रजक (20 वर्ष), नगर परिषद सीमा के पीछे आउटहाउस निवासी राजेंद्र पासवान का पुत्र अमित कुमार उर्फ बिट्टू (19 वर्ष), क्लब रोड के क्वार्टर नंबर 13 आउटहाउस निवासी दिनेश तांती का पुत्र विकास कुमार उर्फ विक्की (19 वर्ष), गोल्फ रोड के क्वार्टर संख्या 5 डीईएफ निवासी परमेश्वर यादव का पुत्र लक्ष्मण यादव (20 वर्ष), नया रामनगर थाना अंतर्गत रामनगर निवासी परशुराम तांती का पुत्र समीर कुमार (22 वर्ष), जमालपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी शिव शंकर प्रसाद का पुत्र अमन कुमार उर्फ टिल्लू उर्फ टीलुआ (20 वर्ष), जमालपुर थाना के ही केशवपुर निवासी विवेकानंद गुप्ता का पुत्र निशांत कुमार (25 वर्ष), सदर बाजार फांड़ी निवासी अजय कुमार मिश्रा का पुत्र नितेश कुमार मिश्रा (26 वर्ष), छोटी केशवपुर निवासी अरुण कुमार साह का पुत्र सोनू कुमार (20 वर्ष) और भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के योगवीर निवासी गरीब महतो का पुत्र दीपक कुमार (20 वर्ष) शामिल है.वर्तमान में दीपक ईस्ट कॉलोनी थाना के नया गांव ठाकुरबारी रोड स्थित विजय चौरसिया के मकान में रह रहा था. जबकि निशांत कुमार तिवारी चोरी के जेवरात आधे कीमत पर खरीदने के कारण पुलिस के हत्थे चढ़ा.

चोरी की इन सामग्रियों की हुई बरामदगी

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये चोरों के कब्जे से 21 हजार नकदी सहित एलईडी टीवी, डीवीडी, स्कूटी, सेटअप बॉक्स, कैमरा, अटैची, कपड़े सहित वीआइपी, चांदी के सिक्के बरामद किया है. जबकि टिल्लू उर्फ टीलुआ द्वारा छोटी केशोपुर के एक ज्वेलरी दुकानदार निशांत कुमार को आधे दाम पर बेचा गया चांदी का सिक्का, मंगलसूत्र सहित कई अन्य सामान भी उसके दुकान से बरामद किया गया.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना में शामिल 12 चोर को एक साथ गिरफ्तार किया गया है. चोरी का जेवरात खरीदने वाले ज्वेलरी दुकानदार निशांत कुमार को भी जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले 6 मार्च को 212 नंबर रेलवे पुल के निकट आरआर आभूषणालय में लाखों के जेवरात तथा बीते 19 जून को बड़ी आशिकपुर निवासी सहायक अभियंता सुमन कुमार के घर चोरी की घटना में भी इसी गिरोह का हाथ है.

Next Article

Exit mobile version