गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गर्मी से रेलयात्री की मौत

जमालपुर स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक रेलयात्री की गर्मी से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 10:54 PM

जमालपुर. जमालपुर स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक रेलयात्री की गर्मी से मौत हो गई. जिसकी पहचान अबतक नहीं हो पायी है. रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि जमालपुर स्टेशन पर 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस के रेल यात्रियों द्वारा बताया कि जनरल बोगी में एक रेल यात्री की मौत हो गयी है. जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा शव को उतारा गया. उन्होंने बताया कि रेलयात्री के पास से कोई सामग्री बरामद नहीं हुई है. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है. रेल पुलिस उसकी पहचान करने का प्रयास कर रही है. बता दें कि बुधवार को भी 12336 डाउन लोकमान्य तिलक-भागलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एक जनरल बोगी से भागलपुर जिले के घोघा के एक 22 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था. उसके साथ यात्रा करने वाले दो युवकों ने बताया कि बबलू नाम के रेलयात्री की तबीयत खराब थी और जनरल बोगी में यात्रा करने के दौरान किऊल रेलवे स्टेशन के पास उसकी तबीयत अधिक खराब हो गयी थी. जिसे जमालपुर स्टेशन पर चिकित्सकों की टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version