13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में रेल यात्रियों को मिल गयी एस्केलेटर की सुविधा

जिसके एक तरफ पश्चिम की ओर एस्केलेटर लगाया गया है,

जमालपुर जमालपुर स्टेशन पर गुरुवार से रेल यात्रियों को आखिर एस्केलेटर की सुविधा मिल ही गई. एक छोटी बच्ची, जो अपने माता-पिता के साथ धरहरा से रेल यात्रा कर जमालपुर पहुंची थी. उसने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर एस्केलेटर का उद्घाटन किया तथा अपने माता-पिता के साथ एस्केलेटर पर चढ़कर फुटओवर ब्रिज तक पहली रेल यात्री के रूप में पहुंची. नन्ही रेल यात्री पीहू भारती अपनी माता ब्यूटी कुमारी के साथ मिलकर एस्केलेटर का उद्घाटन किया. जो हेरू दियारा निवासी विकास भारती की पुत्री है. जमालपुर स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या एक दो और तीन को मिलाने के लिए पुट ओवर ब्रिज बनाया गया है. जिसके एक तरफ पश्चिम की ओर एस्केलेटर लगाया गया है, जबकि पूरब की तरफ प्लेटफार्म संख्या एक तथा दो और तीन पर वैसे तो लिफ्ट लगाने की योजना है, परंतु अब तक वहां केवल सीढ़ियां ही बनाई गई है. इस प्रकार प्लेटफार्म से रेलयात्री सीढ़ी चढ़कर फुटओवर ब्रिज के सहारे एस्केलेटर तक पहुंचेंगे और वहां से एस्केलेटर के सहारे ऑटो स्टैंड में उतर जाएंगे. कई रेल यात्रियों ने कहा कि रेलवे का कार्य अभी भी आधा अधूरा पड़ा हुआ है, क्योंकि ऑटो स्टैंड की ओर से भले ही रेल यात्री फुट ओवर ब्रिज तक पहुंच जाएंगे, परंतु प्लेटफार्म से फुट ओवर ब्रिज तक पहुंचाने के लिए उन्हें सीढ़ियां चढ़ने की मशक्कत करनी पड़ेगी. मौके पर सीआईटी अमर कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट, इलेक्ट्रिकल सीनियर सेक्शन इंजीनियर निरंजन कुमार सिंह, मुकेश कुमार, शशि भूषण, एके सिंह सहित दर्जनों रेलयात्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें