स्लीपर कोच में अनावश्यक भीड़ से रेलयात्री परेशान, वेटिंग टिकट की व्यवस्था ने बढ़ायी परेशानी

आरक्षित टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को वेटिंग व अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:02 PM

जमालपुर. जमालपुर से होकर देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए दर्जन भर से अधिक ट्रेनों का परिचालन होता है. इन ट्रेनों में अक्सर भीड़-भाड़ की स्थिति बनी रहती है. वहीं आरक्षित टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले रेलयात्रियों को वेटिंग व अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेलयात्रियों के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जबकि स्लीपर क्लास में भीड़-भाड़ की स्थिति बन जाती है. वास्तव में लंबी दूरी की यात्रा वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट वाले रेलयात्री भी चढ़ जाते हैं और रास्ते में टीटी से मैनेज कर अपनी यात्रा पूरी कर लेते हैं. इस कारण कंफर्म टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी होती है. मंगलवार को भी यह नजारा जमालपुर स्टेशन पर देखने को मिला जब कंफर्म टिकट वाले रेल यात्रियों ने कहा कि वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर कोच में यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को रोकने का सबसे बेहतर तरीका यह है कि जब किसी ट्रेन का कोई वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होता है तो वैसे वेटिंग टिकट को रद्द कर देना चाहिए. क्योंकि इसी प्रकार की व्यवस्था ऑनलाइन वेटिंग टिकट के साथ है. ऑनलाइन वेटिंग टिकट कंफर्म नहीं होने पर अपने आप रद्द हो जाता है. उसी प्रकार रेलवे को ऑफलाइन वेटिंग टिकट भी रद्द कर देना चाहिए, ताकि कंफर्म टिकट वाले रेल यात्रियों की यात्रा आरामदेह हो सके. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में चलने वाले टीटी को भी चाहिए कि कंफर्म टिकट वाले रेल यात्रियों को सुविधा दिलाने के लिए वेटिंग टिकट वाले रेल यात्रियों को कोच से उतार दें, लेकिन व्यवहार में ऐसा नहीं हो पता है. इस कारण कंफर्म टिकट वाले रेल यात्री परेशान रहते हैं. इस संबंध में सीपीआरओ कौशिक मित्र ने बताया कि विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 10 अक्तूबर से दो जनरल कोच लगाये जा रहे हैं. इससे ट्रेन में भीड़ कम होगी. उन्होंने कहा कि ऑफलाइन वेटिंग टिकट को रद्द करने का मामला रेलवे बोर्ड का है. बोर्ड ही इस बारे में निर्णय ले सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version