चोरी की गयी बाइक के मामले में रेल पुलिस का हाथ खाली
जमालपुर स्टेशन परिसर से पिछले महीने दो बाइक की चोरी हुई थी. जिसमें अबतक रेल पुलिस का हाथ खाली है और उन्हें कोई उपलब्धि हाथ नहीं लग पाई है.
जमालपुर. जमालपुर स्टेशन परिसर से पिछले महीने दो बाइक की चोरी हुई थी. जिसमें अबतक रेल पुलिस का हाथ खाली है और उन्हें कोई उपलब्धि हाथ नहीं लग पाई है. पिछले 16 जुलाई को मुंगेर पर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक आवास पर कार्यरत होमगार्ड के जवान पवन कुमार सिंह का हीरो पैशन प्रो बीआर-10एम-1270 संख्या वाली काले रंग की बाइक की उस समय चोरी कर ली गई, जब वह स्टेशन परिसर में पोर्टिको के निकट अपना बाइक स्टैंड कर कुछ देर के लिए प्लेटफार्म पर गए थे. लगभग 20 दिन बीत जाने के बावजूद इस मामले में रेल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के अतिरिक्त कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. बाइक चोरी मामले में रेल थाना जमालपुर में 16 जुलाई को कांड संख्या 63/24 दर्ज किया गया था. जिसका अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर अल्बीना हांसदा को बनाया गया है. उन्होंने बताया कि अनुसंधान किया जा रहा है, परंतु अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. दूसरी तरफ रेल कर्मी संजीव कुमार नीरज का हीरो स्प्लेंडर प्लस काले रंग की बाइक संख्या बीआर- 08के-4638 की भी स्टेशन परिसर से उसी समय चोरी कर ली गयी थी, जब उक्त रेलकर्मी भी अपनी बाइक स्टेशन के पोर्टिको के बाहर लगाकर किसी काम से प्लेटफार्म पर गया था. वहां से लौटने पर उसने पाया कि उसकी बाइक की चोरी कर ली गयी है. जिसको लेकर 24 जुलाई को ही रेल थाना जमालपुर में कांड संख्या 71/24 लॉज किया गया था. इस मामले का अनुसंधान करता सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार को बनाया गया. उन्होंने बताया कि बाइक चोरी के मामले में अनुसंधान जारी है और सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है.
कहते हैं रेल थानाध्यक्ष
रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के दोनों मामले में रेल पुलिस को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है, परंतु रेलवे परिसर में पोर्टिको के आसपास जवानों की ड्यूटी लगाई गई है और पोर्टिको के आसपास बाइक लगाने वाले को वहां के बजाय स्टैंड में बाइक लगाने को कहा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है