जमालपुर. सुरक्षा बलों के लाख प्रयास के बाद भी रेल मार्ग से अवैध शराब तस्करी का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की रात करीब 3 बजे रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों ने जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर से 24 बोतल अवैध शराब बरामद की, जबकि तस्कर का पता नहीं चल पाया. रेलवे सुरक्षा बल जमालपुर के पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि एएसआइ मोतीलाल रात्रिकालीन ड्यूटी थे. इसी दौरान उन्होंने सूचना दी कि प्लेटफार्म संख्या एक पर पिट लाइन के समीप सफेद रंग का एक बैग संदिग्ध अवस्था में पड़ा है. इसके बाद सुरक्षा बलों ने सावधानी के साथ जब बैग को खोला तो उसके अंदर 750 एमएल की छह बोतल तथा 375 एमएल की 18 बोतल ऑफिसर्स चॉइस ग्रैंड व्हिस्की बरामद की गयी. सभी बोतलों पर सेल फॉर वेस्ट बंगाल ऑनली लिखा हुआ था. उन्होंने बताया कि इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के उपरांत बरामद शराब को जमालपुर रेल थाना को सौंप दिया गया. इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
रेल पुलिस ने बरामद की 24 बोतल अवैध विदेशी शराब
जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक मिली शराब
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement