जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर बम बरामदगी मामले में रेल पुलिस के हाथ अबतक खाली

रेल पुलिस के हाथ अबतक खाली

By Prabhat Khabar News Desk | June 28, 2024 11:29 PM

मंगलवार की शाम बरियारपुर स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला था देसी बम

फोटो संख्या –

फोटो कैप्शन – 19. बरामद बम का फाइल फोटो

प्रतिनिधि, जमालपुर

साहिबगंज लूप लाइन के भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर स्थित जमालपुर रेल पुलिस के अधीन बरियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर बम मिलने के मामले में अबतक रेल पुलिस का हाथ खाली है. हालांकि मामले को लेकर रेल थाना जमालपुर में कांड संख्या 53/24 दर्ज किया गया है.

बम बरामद की मामले का रेल पुलिस कर रही है जांच

जानकारी के अनुसार पिछले मंगलवार की शाम घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस उपाधीक्षक मनीष आनंद डॉग स्क्वायड और मेटल डिटेक्टर के साथ मौके पर पहुंचे थे. उसी समय दोनों देसी बम रेलवे ट्रैक पर रख पाए गए. इसके बाद डीएसपी द्वारा बम निरोधक दस्ता को घटनास्थल पर बुलाया गया और बम को डिफ्यूज किया गया. घटना को लेकर रेल पुलिस अबतक बम कहां से आया, किसने लाया और बम प्लांट करने का मकसद क्या था, इन सवालों को ढूंढ रही है.

एक बम में बारूद तो दूसरा था खाली

रेल पुलिस द्वारा बताया गया कि बरियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर दो बम पाए गए थे. परंतु इन दोनों बम की क्षमता काफी कम थी. एक बम में केवल स्प्लिंटर अर्थात छर्रा भरा हुआ था और बारूद की मात्रा बिल्कुल नहीं थी. जबकि दूसरे बम में बारूद के साथ ही स्प्लिंटर भी भरा गया था.

जमालपुर भागलपुर रेल खंड रहा है हादसों का गवाह

उल्लेखनीय है कि मालदा रेल मंडल के साहिबगंज लूप लाइन अंतर्गत जमालपुर-भागलपुर रेल खंड हादसों का गवाह रहा है. पूर्व में रेल पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के कार्यकाल के दौरान 17 फरवरी 2021 को इसी रेलखंड के नाथनगर रेलवे स्टेशन पर बम पाया गया था. उस समय वहां से जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस गुजरने वाली थी. जिसके कारण इस ट्रेन को 2 घंटे तक वाहन रोक कर रखा गया था और डाउन लाइन पर रेल परिचालन बाधित हुआ था. इससे पहले भी इसी रेलखंड के जमालपुर के नजदीक ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियाकोल सुरंग के निकट 13235 अप साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस्कॉर्ट पार्टी पर नक्सली हमला किया गया था और सुरक्षा बलों की हत्या कर उनके हथियार लूट लिए गए थे.

कहते हैं रेल पुलिस अधीक्षक

रेल पुलिस अधीक्षक रमन कुमार चौधरी ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा बरियारपुर रेलवे स्टेशन के निकट ट्रैक पर बम रखा गया था. जो अत्यंत ही कम मारक क्षमता के थे. बम की धमाका पटाखे से भी कम थे. इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version