रेलवे सुरक्षा बल ने चलाया जागरूकता अभियान
रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट जमालपुर द्वारा शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन और सराउंडिंग एरिया में रेल यात्रियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया
प्रतिनिधि, जमालपुर. रेलवे सुरक्षा बल स्टेशन पोस्ट जमालपुर द्वारा शुक्रवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन और सराउंडिंग एरिया में रेल यात्रियों के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सपेट ने बताया कि रेल यात्रियों को चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने, चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने, गैर कानूनी रूप से रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने और रेलवे ट्रैक के आसपास मवेशी बांधने के विरुद्ध जागरूक किया गया. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों को कहा गया है कि चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने से ट्रेन में यात्रा करने वाले रेल यात्री घायल हो सकते हैं और ऐसा करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान है. इसके अतिरिक्त चलती ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकना एक दंडनीय अपराध है और ऐसा करने वाले से जुर्माना या उन्हें जेल अथवा दोनों की सजा हो सकती है. उन्होंने कहा कि चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोकने से ट्रेन लेट होती है और इससे रेलवे को राजस्व का घाटा होता है तथा हजारों रेलयात्री परेशान होते हैं, जबकि अनाधिकार पूर्वक भी रेलवे ट्रैक को क्रॉस किया जाता है. जबकि रेलवे द्वारा रेलवे ट्रैक को क्रॉस करने के लिए ओवरहेड ब्रिज या गेट का प्रावधान किया गया है. यात्रियों को इन्हीं दोनों साधन का उपयोग कर रेलवे ट्रैक क्रॉस करना चाहिए. इसके साथ ही रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगों से यह भी अपील की गयी कि कभी भी वे लोग अपने मवेशी को रेलवे ट्रैक के आसपास नहीं बांधे, क्योंकि ऐसा करने से दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है