9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल थाना पुलिस जमालपुर ने तीन किशोरियों को किया बरामद

रेल थाना पुलिस जमालपुर ने शनिवार को तीन किशोरियों को बरामद किया है, जिसमें से दो किशोरी गाजियाबाद की है, जबकि एक बेगूसराय जिले की है.

जमालपुर. रेल थाना पुलिस जमालपुर ने शनिवार को तीन किशोरियों को बरामद किया है, जिसमें से दो किशोरी गाजियाबाद की है, जबकि एक बेगूसराय जिले की है. रेल थाना के कार्यकारी थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने बताया कि 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल से दो किशोरियों को बरामद किया गया. दोनों गाजियाबाद से आ रही थी. इसी बीच उसमें से एक किशोरी का मौसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा निवासी मो. सरफराज ने रेल पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद रेल पुलिस द्वारा 12 वर्षीय शगुन और सोनिया को ट्रेन से उतारा गया. उन्होंने बताया कि गाजियाबाद में दोनों किशोरियों के परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. जिसको लेकर जब गाजियाबाद थाना से संपर्क किया गया. वहां से पुलिस आने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इस बीच एक अन्य किशोरी को प्लेटफार्म पर रोता देखकर कुछ रेल यात्रियों ने उसे रेल थाना के सुपुर्द किया. उक्त किशोरी बेगूसराय जिले के डंडारी की रहने वाली है. उन्होंने बताया कि उक्त किशोरी के परिजन को इस मामले में जानकारी दी गयी है. परिजन जमालपुर पहुंचने वाले हैं. आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के उपरांत किशोरी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें